Stocks to Watch: अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे ये 8 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks in Focus: भारतीय शेयर बाजारों के लिए यह कारोबारी हफ्ता मजबूती से समाप्त हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1.6% की बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। पूरे सप्ताह घरेलू मोर्चे पर अच्छी खबरों ने बाजार को सपोर्ट किया। हांलांकि आखिरी कारोबारी दिन बाजार थोड़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिला

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 11:11 PM
Story continues below Advertisement
Stocks in Focus: मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा SUV के 39,506 यूनिट्स को रिकॉल करने की घोषणा की है

Stocks in Focus: भारतीय शेयर बाजारों के लिए यह कारोबारी हफ्ता मजबूती से समाप्त हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1.6% की बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। पूरे सप्ताह घरेलू मोर्चे पर अच्छी खबरों ने बाजार को सपोर्ट किया। हांलांकि आखिरी कारोबारी दिन बाजार थोड़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब निवेशकों की नजर अगले हफ्ते उन शेयरों पर है जो बड़ी खबरों और महत्वपूर्ण ऐलानों के चलते फोकस में रह सकते हैं। हम यहां ऐसे ही 8 स्टॉक्स के बारे में बात रहे हैं:

1. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा SUV के 39,506 यूनिट्स को रिकॉल करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बने वाहनों में संभावित तकनीकी खामी की जांच की जाएगी। इससे कंपनी के शेयर पर अगले हफ्ते असर दिख सकता है।

2. IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स


सोमवार को यह शेयर सुर्खियों में रहेगा क्योंकि इसकी सहायक इकाई IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को NHAI से एक बड़ा TOT (टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर) प्रोजेक्ट मिला है। उत्तर प्रदेश में होने वाला यह प्रोजेक्ट ₹9,270 करोड़ का है, जो कंपनी के लिए बड़ा बूस्टर माना जा रहा है।

3. अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (Amber Enterprises India)

अंबर एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी IL JIN Electronics ने Shogini Technoarts Private Limited में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस अधिग्रहण से कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और मजबूत होने की उम्मीद है।

4. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals)

ग्लेनमार्क ने दूसरी तिमाही में अपना कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 72% बढ़ाकर ₹610 करोड़ कर दिया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹354 करोड़ था। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद अब सोमवार को इसके शेयरों पर नजर रहेंगी।

5. ट्रूअल्ट बायोएनर्जी (Trualt Bioenergy)

कंपनी ने आंध्र प्रदेश इकनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड (APEDB) के साथ एक गैर-बाध्यकारी MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रस्तावित परियोजना में लगभग ₹2,250 करोड़ का निवेश शामिल होगा। यह समझौता कंपनी की भविष्य की विस्तार योजनाओं को गति देने वाला माना जा रहा है।

6. अलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स (Alembic Pharmaceuticals)

अलेम्बिक फार्मा को USFDA से Diltiazem Hydrochloride Tablets के ANDA के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। यह मेडिकेशन हाई ब्लडप्रेशन और एनजाइना के इलाज में इस्तेमाल होती है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की अमेरिकी बाजार में मौजूदगी और मजबूत होगी।

7. अनंत राज (Anant Raj)

रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी अनंत राज ने आंध्र प्रदेश में करीब 4,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी नया डेटा सेंटर और IT पार्क बनाएगी। इसकी सहायक कंपनी ARCPL ने APEDB के साथ MoU भी साइन किया है।

8. मिंडा कॉरपोरेशन (Minda Corporation)

ऑटो कंपोनेंट निर्माता मिंडा कॉरपोरेशन ने अपने ग्रुप CFO और KMP विनोद रहेजा के इस्तीफे की जानकारी दी है। टॉप मैनेजमेंट में बदलाव आम तौर पर निवेशकों का ध्यान आकर्षित करता है, इसलिए अगले हफ्ते यह शेयर भी निगरानी में रहेगा।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: हर शेयर पर 5 रुपये तक डिविडेंड दे रहीं ये 7 कंपनियां, अगले हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।