वॉरेन बफे अपनी सीईओ पद की जिम्मेदारी से विदाई की ओर बढ़ रहे हैं और इसी के साथ बर्कशयार हैथवे (Berkshire Hathaway) लगातार अपने इनवेस्मेंट पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव कर रहा है। बर्कशयार हैथवे ने दो स्टॉक्स- एपल (Apple) और बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। दूसरी ओर उनकी कंपनी ने अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) में लगभग 4.9 अरब डॉलर का नया दांव लगाया है।
यह बदलाव धीरे-धीरे किया जा रहा है, लेकिन साफ संकेत देता है कि बर्कशायर आने वाले वर्षों में अपना भरोसा किन क्षेत्रों में रखना चाहता है।
अमेरिकी स्टॉक एक्सचेजों में दाखिल फाइलिंग्स के मुताबिक, बर्कशायर ने अल्फाबेट के 1.78 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जिनकी कीमत शुक्रवार के क्लोजिंग के हिसाब से 4.9 अरब डॉलर बैठती है। टेक सेक्टर से हमेशा दूरी बनाने वाली बफे की कंपनी के लिए यह एक खास कदम है। गूगल का AI, क्लाउड और डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा दांव इस निवेश को और अहम बनाता है।
अल्फाबेट में यह खरीदारी बर्कशायर की रणनीति में धीरे-धीरे बदलते रुझान को दिखाती है।
Apple में लगातार हिस्सेदारी घटा रहा बर्कशायर
अल्फाबेट (Alphabet) की खरीद के साथ ही बर्कशायर ने एक बार फिर Apple में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। अब उसके पास एपल के 23.82 करोड़ शेयर रह गए हैं, जो इस डील के पहले 28 करोड़ थे। यह कई तिमाहियों से चली आ रही कटौती का हिस्सा है, जिसमें Apple की शुरुआती हिस्सेदारी का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा बिक चुका है।
इसके बावजूद Apple अब भी बर्कशायर के स्टॉक पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा निवेश है, जिसकी वैल्यू 60.7 अरब डॉलर है।
वॉरेन बफे ने इस तिमाही में बैंक ऑफ अमेरिका में भी हिस्सेदारी घटाई है। उन्होंने इसके 3.72 करोड शेयर बेचे हैं, जिसमें अब कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 7.7% रह गई है। यह बर्कशायर की तीसरी सबसे बड़ी होल्डिंग है, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में दबाव और रेगुलेटरी चुनौतियों को देखते हुए हिस्सेदारी में कटौती जारी है। इसके अलावा बर्कशायर ने अमेरिका की प्रमुख होमबिल्डर कंपनी D.R. Horton से पूरी तरह बाहर निकल गई है। यह संकेत है कि बफे हाउसिंग से जुड़े बिजनेसों से दूरी बना रहे हैं।
382 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बैलेंस
बर्कशायर की बैलेंस शीट में इस समय 382 अरब डॉलर का रिकॉर्ड कैश मौजूद है। इसके बीच बफे ने हाल में कुछ चुनिंदा बड़े सौदे किए हैं। इसमें शामिल हैं-
- Occidental Petroleum के पेट्रोकेमिकल यूनिट का 9.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण
- UnitedHealth Group में 1.6 अरब डॉलर की नई हिस्सेदारी
- Alphabet में 4.9 अरब डॉलर का निवेश इसी पैटर्न का हिस्सा है
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।