
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक खदान में खनन के दौरान पहाड़ी धंसने से कई लोग दब गए हैं। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
दो मजदूरों की मौत
जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में कृष्णा माइनिंग वर्क्स, प्रो. दिलीप केसरी और मकसूदन सिंह की खदान के हिस्से में यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद अब तक दो मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अनुमान है कि कई लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं।
NDRF और SDRF टीम मौके पर
घटना की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने बताया कि, "हमें सूचना मिली है कि एक पत्थर खदान में ढही दीवार के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। हम मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच रही हैं... इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।"
ऐसे हुआ हादसा
बताया गया है कि खदान में उस समय 7 ड्रिल मशीनें एक साथ चल रही थीं और हर मशीन पर कम से कम दो कर्मचारी मौजूद थे। ड्रिलिंग के दौरान खदान की दीवारों से अचानक मलबा खिसकने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अंधेरा होने के कारण राहत कार्यों में कुछ देरी जरूर हो रही है, लेकिन प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि रेस्क्यू जल्द शुरू हो सके। मृतकों में करमसार निवासी संतोष पुत्र सोभनाथ और इंद्रजीत पुत्र सोभनाथ शामिल हैं। आशंका है कि मलबे के नीचे अभी और मजदूर भी फंसे हो सकते हैं। प्राथमिक जांच में हेवी ब्लास्टिंग को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है, जिससे पत्थर दरककर नीचे गिरने लगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।