Get App

सर्दियों में कपड़े सूखाने की टेंशन खत्म, अपनाएं ये 8 आसान उपाय

सर्दियों में कपड़े जल्दी सूखना अक्सर चुनौती बन जाता है। सूरज कम दिखे या लगातार बारिश हो, कई बार कपड़े शाम तक भी गीले रहते हैं, जिससे बदबू और परेशानी बढ़ जाती है। लेकिन कुछ आसान घरेलू हैक्स अपनाकर बिना धूप के भी कपड़े जल्दी सुखाए जा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 10:55 AM
सर्दियों में कपड़े सूखाने की टेंशन खत्म, अपनाएं ये 8 आसान उपाय
Clothes drying hacks at home: अगर आपकी वॉशिंग मशीन में ड्रायर ऑप्शन है, तो ये सबसे आसान तरीका है।

सर्दियों में कपड़े जल्दी सूखना हमेशा एक चुनौती बन जाता है। सूरज की कमी या लगातार बारिश के कारण गीले कपड़े लंबे समय तक नमी में रहते हैं और बदबू भी पैदा कर सकते हैं। इससे रोज़मर्रा के काम, बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म या ऑफिस की शर्ट सूखने में देर होने से परेशानी होती है। गीले कपड़े पहनना न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि कई बार शर्मिंदगी भी बढ़ा देता है। लेकिन अब टेंशन की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू टिप्स और छोटे-छोटे हैक्स अपनाकर आप बिना धूप के भी कपड़ों को तेजी से सूखा सकते हैं, जिससे आपका रूटीन भी बन जाएगा आसान और कपड़े हमेशा ताजगी से भरे रहेंगे।

  • सही जगह चुनना सबसे जरूरी
  • कपड़े सुखाने के लिए सबसे पहला कदम है सही जगह का चुनाव। हमेशा कोशिश करें कि कपड़े ऐसी जगह टांगे जाएं जहां हवा आती-जाती रहे, जैसे बालकनी, खिड़की या दरवाजे के पास। बंद कमरे में कपड़े सुखाने से नमी रहती है और बदबू का खतरा बढ़ जाता है।

  • पंखे की हवा से जल्दी सूखेंगे कपड़े
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें