सर्दियों में कपड़े जल्दी सूखना हमेशा एक चुनौती बन जाता है। सूरज की कमी या लगातार बारिश के कारण गीले कपड़े लंबे समय तक नमी में रहते हैं और बदबू भी पैदा कर सकते हैं। इससे रोज़मर्रा के काम, बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म या ऑफिस की शर्ट सूखने में देर होने से परेशानी होती है। गीले कपड़े पहनना न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि कई बार शर्मिंदगी भी बढ़ा देता है। लेकिन अब टेंशन की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू टिप्स और छोटे-छोटे हैक्स अपनाकर आप बिना धूप के भी कपड़ों को तेजी से सूखा सकते हैं, जिससे आपका रूटीन भी बन जाएगा आसान और कपड़े हमेशा ताजगी से भरे रहेंगे।
