IndiGo Crisis: पिछले दिनों इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन संकट के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए दो नए आवेदको 'अल हिंद एयर' (Al Hind Air) और 'फ्लाई एक्सप्रेस' (FlyExpress) को 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) दे दिया है। मंत्री राम मोहन नायडू के इस फैसले का सीधा मकसद एयरलाइन सेक्टर में चल रही दो बड़ी कंपनियों (इंडिगो और एयर इंडिया) की दादागिरी को कम करना और यात्रियों को बेहतर ऑप्शन उपलब्ध कराना है।
