Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। गर्दन में ऐंठन की वजह से भारत के कप्तान शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ देर बार शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद से उनकी चोट को लेकर चिंता और बढ़ गई।
