Game of Thrones editor death कैथरीन चैपल नाम था इस पॉपुलर टीवी शो की एडिटर का। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान ऐसा हादसा पेश आया, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। 29 साल की कैथरीन घूमने की शौकीन थीं। यही शौक पूरा करने के लिए वो दक्षिण अफ्रीका जोहांसबर्ग शहर के पास एक सफारी पार्क में थीं। ब्रिटिश पोर्टल मिरर.को.यूके में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसी यात्रा के दौरान शेरनी ने उन पर ऐसा हमला किया कि देखने वालों की रूह कांप गई। बता दें, कैथरीन गेम ऑफ थ्रोन्स टीम में एक स्पेशल इफेक्ट्स एडिटर थीं, जिसके लिए उन्होंने एमी पुरस्कार जीता था।
