Get App

Game of Thrones editor कैथरीन चैपेल की जंगल सफारी के दौरान मौत, कार की खिड़की से शेरनी ने किया हमला

Game of Thrones editor death मौत कब किसकी दबे पैर अपने आगोश में ले ले, कुछ पता नहीं चलता। लोकप्रिय टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स में एडिटर रहीं कैथरीन पर दक्षिण अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान शेरनी ने कार की खुली खिड़की से हमला कर दिया। इसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 8:38 PM
Game of Thrones editor कैथरीन चैपेल की जंगल सफारी के दौरान मौत, कार की खिड़की से शेरनी ने किया हमला
कैथरीन अपने कार का शीशा नीचे करके अन्य टूरिस्ट की तरह शेरनी की तस्वीर ले रही थी।

Game of Thrones editor death कैथरीन चैपल नाम था इस पॉपुलर टीवी शो की एडिटर का। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान ऐसा हादसा पेश आया, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। 29 साल की कैथरीन घूमने की शौकीन थीं। यही शौक पूरा करने के लिए वो दक्षिण अफ्रीका जोहांसबर्ग शहर के पास एक सफारी पार्क में थीं। ब्रिटिश पोर्टल मिरर.को.यूके में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसी यात्रा के दौरान शेरनी ने उन पर ऐसा हमला किया कि देखने वालों की रूह कांप गई। बता दें, कैथरीन गेम ऑफ थ्रोन्स टीम में एक स्पेशल इफेक्ट्स एडिटर थीं, जिसके लिए उन्होंने एमी पुरस्कार जीता था।

कार की खुली खिड़की से ले रही थीं शेरनीनी की तस्वीर

कैथरीन अपने कार का शीशा नीचे करके अन्य टूरिस्ट की तरह शेरनी की तस्वीर ले रही थी। उन्होंने तस्वीर ले ली। लेकिन अगले ही पल शेरनी ने बहुत तेजी से उन पर कार की खिड़की से हमला कर दिया। तस्वीर खींचने के तुरंत बाद शेरनी ने उनपर झपट्टा मारा।

एक गलती से बुरे सपने में बदल गया ड्रीम हॉलीडे

कैथरीन जमीन पर लेटे एक शेरनी की तस्वीर लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने खिड़की को नीचे किया था। देखते ही देखते ये ड्रीम हॉलीडे एक बुरे सपने में बदल गया। कैथरीन को एहसास होने से पहले शेरनी अपने पिछले पंजे पर खड़ी हो चुकी थी और बिजली की फुर्ती से झपटी। खुली खिड़की की वजह से उसका हमला घातक साबित हुआ। कोई कुछ समझता उससे पहले उसने कैथरीन को क्षत-विक्षत कर दिया।

गाइड ने की जान बचाने की कोशिश

मिरर की रिपोर्ट में वहां मौजूद आई विटनेस बेन गोवेंडर के हवाले से लिखा है कि उन्होंने गाइड को पैसेंजर सीट पर कूदते और शेरनी पर मुक्का मारते देखा। बताया गया कि उनके गाइड ने उनकी जान बचाने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें