बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की अपनी बहन रोहिणी आचार्य के साथ तीखी बहस हुई। शनिवार दोपहर बहस के दौरान, विपक्षी खेमे की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार यादव ने हार के लिए आचार्य को जिम्मेदार ठहराया। NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपनी बड़ी बहन से कहा, "तुम्हारे कारण हम चुनाव हार गए। तम्हारा हाय लग गया हम लोगों को।"
