Get App

Honda ने इन पावरफुल बाइक्स को अपनी वेबसाइट से हटाया, जानें वजह और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में CBR1000RR-R Fireblade SP और रेबेल 500 को लॉन्च किया था। लेकिन अब इन मोटरसाइकिलों को जापानी ऑटोमेकर की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 4:40 PM
Honda ने इन पावरफुल बाइक्स को अपनी वेबसाइट से हटाया, जानें वजह और फीचर्स
Honda ने इन बाइक्स को अपनी वेबसाइट से हटाया, जानें वजह और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में CBR1000RR-R Fireblade SP और रेबेल 500 को लॉन्च किया था। लेकिन अब इन मोटरसाइकिलों को जापानी ऑटोमेकर की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। इससे पहले CB300R को भी ब्रांड की वेबसाइट से हटा दिया गया था।

फिलहाल अभी यह साफ नहीं है कि Honda ने CBR1000RR-R Fireblade SP और Rebel 500 को अपनी वेबसाइट से क्यों हटाया है। लेकिन एक वजह यह हो सकती है कि ये मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में सीमित संख्या में उपलब्ध थीं। यह तरीका अक्सर उन हाई-एंड बाइक्स के लिए अपनाया जाता है जिन्हें पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (CBU) के रूप में आयात किया जाता है। ये बाइक्स बैचों में इंपोर्ट की जाती हैं और अगर सारी यूनिट्स बुक हो जाएं, तो स्टॉक खत्म होने की वजह से वेबसाइट से हटा दिया जाता है।

संभव है कि CBR1000RR-R Fireblade SP और Rebel 500 को इसलिए हटाया गया हो क्योंकि उपलब्ध स्टॉक बिक चुका है। अगर ऐसा ही रहा, तो नया स्टॉक आने पर ये बाइक्स फिर से उपलब्ध हो सकती हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Honda CBR1000RR-R Fireblade SP: फीचर और इंजन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें