New Tata Sierra : देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (Tata Motors Passenger Vehicles) भारत में टाटा सिएरा (Tata Sierra) को फिर से पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस SUV को भारत में 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। सिएरा आज अपना ग्लोबल डेव्यू करेगी। हालांकि, कंपनी पहले ही कई टीज़र जारी कर चुकी है जो नए मॉडल के डिज़ाइन और केबिन फीचर्स की जानकारी देते हैं। इसकी फाइनल पोजीशन अभी तय नहीं हुई है,लेकिन सिएरा 2025 एक मज़बूत, आधुनिक एसयूवी प्रोफ़ाइल के साथ आएगी।
बताते चलें कि टाटा सिएरा को पहली बार साल 1991 में लॉन्च किया गया था। यह उस वक्त की पहली ऐसी ऑफरोडिंग एसयूवी थी,जिसे किसी भारतीय कंपनी ने बनाया था। मूल रूप से टाटा टेल्कोलाइन पिक-अप पर बेस्ड इस एसयूवी का प्रोडक्शन 2003 तक हुआ। इसके बाद इसे बंद कर दिया गया। अब टाटा सियरा एक बार फिर पुरानी पहचान को बनाए रखते हुए नए अवतार में पेश हो रही है।
इसके फ्रंट प्रोफाइल में एक आकर्षक बोनट, शार्प कैरेक्टर लाइन्स और टाटा लोगो व इंटीग्रेटेड सिएरा नेमप्लेट वाली एक ब्लैक-आउट ग्रिल दी गई है। LED लाइटिंग सेटअप में पतले हेडलैंप, पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार और LED फॉग लैंप शामिल हैं। ये एलीमेंट टाटा सिएरा 2025 को एक आधुनिक लुक देते हैं।
प्रोफ़ाइल व्यू की बात करें तो यह SUV बड़ी और सीधी लाइन में दिखाई देती है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन एक्सटीरियर फ़िनिश और A, B, C और D पिलर्स पर कंट्रास्टिंग कलर ट्रीटमेंट दिया गया है। यह स्टाइल पुरानी सिएरा से जुड़े रैपअराउंड-ग्लास इफेक्ट को फिर से जीवंत बनाता है। हालांकि, इसको असली ग्लास की बजाय पेंट के ज़रिए बनाया गया है। रूफ रेल्स, फ्लश डोर हैंडल्स, ब्लैक ORVMs, शार्क-फिन एंटीना और उभरे हुए व्हील आर्च इसकी SUV पहचान को और निखारते हैं।
पीछे की तरफ, टाटा सिएरा में एक चौड़ा टेलगेट, कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप और एक बड़ा सिएरा नेमप्लेट है। दोनों तरफ बम्पर डिज़ाइन इस मॉडल के मज़बूत आकार को और भी मज़बूत बनाते हैं।
कंपनी ने जो टीज़र जारी किए हैं उनसे पता चलता है कि टाटा सिएरा में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट होगा। इमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक को-ड्राइवर डिस्प्ले शामिल होगा। किसी भी टाटा मॉडल में ऐसा पहली बार होगा।
इसके डैशबोर्ड का डिज़ाइन नया है,जो इसको सफारी, हैरियर और हैरियर ev से अलग बनाता है। हालांकि एचवीएसी कंट्रोल, गियर सिलेक्टर और स्टीयरिंग व्हील जैसे एलीमेंट जाने-पहचाने लगते हैं।
दूसरी लाइन में अलग-अलग हेडरेस्ट, विंडो शेड और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है। नई टाटा सिएरा में लेवल 2 एडीएएस, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड-कार तकनीक जैसे खास फीचर्स शामिल हैं।
पावरट्रेन ऑप्शन और क्षमता
टाटा सिएरा को ब्रांड की मल्टी-पावरट्रेन रणनीति के तहत पेश किया जाएगा। यह ICE और EV दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। ICE वर्जन सबसे पहले 25 नवंबर को आएगा, उसके बाद अगले साल टाटा सिएरा EV आएगी। टाटा सिएरा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर हाइपरियन डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन जैसे इंजनों के साथ आ सकती है।
इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे। कंपनी की तरफ से जारी टीज़र विज़ुअल्स में ब्रांड की बड़ी SUVs की तरह कई टेरेन मोड और ड्राइव मोड भी दिखाई दे रहे हैं।
टाटा सिएरा की कीमत 13.50 लाख रुपये से 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है। इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार रॉक्स और एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों से होगा।