Get App

Bharti Singh: डाइट के बावजूद प्रेग्नेंसी में लगातार बढ़ रही भारती सिंह की शुगर, बच्चे को लेकर सता रहा ये डर

Bharti Singh: अपने लेटेस्ट ब्लॉग में भारती सिंह खुलासा किया है कि अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान सख्त डाइट के बावजूद उनका शुगर लेवल बढ़ता जा रहा है। इस वजह से वह काफी परेशान चल रही हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 2:03 PM
Bharti Singh: डाइट के बावजूद प्रेग्नेंसी में लगातार बढ़ रही भारती सिंह की शुगर, बच्चे को लेकर सता रहा ये डर
सेकेंड प्रेग्नेंसी में लगातार बढ़ रही भारती सिंह की शुगर

Bharti Singh: अक्टूबर में, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने सेकेंड प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। अपने हालिया व्लॉग में, भारती ने अपनी सेहत के बारे में एक अपडेट साझा किया, जिसमें बताया गया कि उनका शुगर लेवल अचानक बढ़ गया है, जिससे उन्हें अपने बच्चे की सेहत को लेकर चिंता हो रही है।

भारती ने बताया कि उन्होंने नाश्ते से पहले अपना शुगर लेवल चेक किया और पाया कि वह सामान्य से ज़्यादा है। उन्होंने आगे कहा, "मैं उलझन में हूं, क्योंकि मैं कुछ मीठा भी नहीं खा रही हूं। मैं सुबह सिर्फ़ एक कप गुड़ वाली चाय पीती हूं। मुझे गुस्सा आ रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है? हर्ष भी शहर में नहीं है। उसे कल रात किसी काम से दुबई जाना पड़ा और उसके बिना मैं बहुत अकेला महसूस कर रही हूं। मैं ऐसा कुछ भी नहीं खा रही हूं, जिससे मेरा ब्लड शुगर लेवल बढ़े। मुझे कोई तनाव भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर अब उन्हें बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल के लिए डांटेंगे। मैं अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखती हूं। मैं सिर्फ़ बाजरा खाती हूं। रोटी, चावल और दूसरे कार्बोहाइड्रेट्स बिल्कुल नहीं खाती। इसलिए मुझे नहीं पता कि मेरा शुगर लेवल इतना ज़्यादा क्यों हो गया है। मैं बहुत चिंतित हूं। मैं बस यही चाहती हूं कि इसका मेरे बच्चे पर किसी भी तरह का असर न पड़े।

भारती ने बताया कि कई हफ़्तों से वह अपने खान-पान पर कड़ी नज़र रख रही थीं और यह सुनिश्चित कर रही थीं कि डॉक्टर की सलाह के खिलाफ कुछ न करें। फिर भी उनका शुगर लेवल बढ़ गया। हताश होकर, उन्होंने बाजरा खाने की बजाय तीन रोटियां खा लीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें