Get App

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में क्यों फूट-फूट कर रोईं फरहाना, जानें आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास रहा। सलमान खान की गैरमौजूदगी में रोहित शेट्टी ने शो की कमान संभाली। आज के एपिसोड में बिग बॉस में घरवालों ने अलग-अलग एक्टिविटीज के दौरान अपनी भड़ास निकाली

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 11:14 PM
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में क्यों फूट-फूट कर रोईं फरहाना, जानें आज घर में क्या-क्या हुआ
Bigg Boss 19: आइए जानते हैं आज के एपिसोड में घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। आज वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास रहा। सलमान खान की गैरमौजूदगी में खतरों के खिलाड़ी के होस्ट और निर्देशक रोहित शेट्टी ने शो की कमान संभाली। आज के एपिसोड में बिग बॉस में घरवालों ने अलग-अलग एक्टिविटीज के दौरान अपनी भड़ास निकाली और माहौल काफी भावुक हो गया। साथ ही आज शो में फेमस एस्ट्रोलॉजर भी आई। आइए जानते हैं आज के एपिसोड में घर में क्या-क्या हुआ।

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार की शुरुआत रोहित शेट्टी ने कॉमेडियन प्रणित मोरे से खुद पर रोस्ट करने को कहकर की। प्रणित के मजेदार चुटकुलों से रोहित और घरवालों को खूब हंसाया। उन्होंने मजाक में ये भी बताया कि रोहित अपनी फिल्मों में हर कंटेस्टेंट को क्यों ले सकते हैं।

रोहित ने घरवालों से करवाया टास्क

प्रणित के मजेदार रोस्ट के बाद रोहित शेट्टी ने घरवालों के लिए एक नया टास्क रखा, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स को 'शॉक बैंड' पहनना था। रोहित के सवालों का अगर कोई भी कंटेस्टेंट 'हां' में जवाब देता है तो बैंड पहनने वाले को हल्का झटका लगता। इस टास्क की शुरुआत फरहाना भट्ट से हुई। रोहित ने उनसे पूछा कि क्या वह खतरों के खिलाड़ी में जाना चाहेंगी और जैसे ही उन्होंने ‘हां’ कहा, उन्हें शॉक लग गया। इसके बाद शहबाज बदेशा, प्रणित, अमाल मलिक और तान्या मित्तल ने भी यह टास्क पूरा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें