सर्दियों की शुरुआत होते ही किचन गार्डन को नया रूप देने का उत्साह बढ़ जाता है। ऐसे समय में अमरूद का पौधा सबसे अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि ये कम मेहनत में भी खूब फल देने की क्षमता रखता है। छोटा और कॉम्पैक्ट होने के कारण ये घर के छोटे स्पेस में भी आसानी से लगाया जा सकता है। स्वाद और पोषण दोनों देने वाला ये फल हर उम्र के लोगों की पसंद होता है, इसलिए इसे घर पर उगाने की रुचि लगातार बढ़ रही है। अमरूद का पौधा लगाने की प्रक्रिया भी काफी सरल मानी जाती है। यदि शुरुआत सही पौधे के चयन से की जाए, तो आगे की ग्रोथ और फलन बेहतरीन होती है।
