Get App

Guava plant tips: बस ऐसे लगाएं अमरूद का पौधा, पूरे साल टोकरी भर फल मिलेगा!

Guava plant tips: सर्दियां शुरू होते ही लोग अपने किचन गार्डन में नए पौधे लगाने की तैयारी करते हैं। इसी में अमरूद सबसे पसंदीदा पौधा माना जाता है, क्योंकि यह कम जगह में भी अच्छी तरह फल देता है। स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होने के कारण लोग इसे घर पर उगाना पसंद करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 2:19 PM
Guava plant tips: बस ऐसे लगाएं अमरूद का पौधा, पूरे साल टोकरी भर फल मिलेगा!
Guava plant tips: अमरूद का पौधा तेज धूप पसंद करता है, इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां दिनभर धूप आती हो।

सर्दियों की शुरुआत होते ही किचन गार्डन को नया रूप देने का उत्साह बढ़ जाता है। ऐसे समय में अमरूद का पौधा सबसे अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि ये कम मेहनत में भी खूब फल देने की क्षमता रखता है। छोटा और कॉम्पैक्ट होने के कारण ये घर के छोटे स्पेस में भी आसानी से लगाया जा सकता है। स्वाद और पोषण दोनों देने वाला ये फल हर उम्र के लोगों की पसंद होता है, इसलिए इसे घर पर उगाने की रुचि लगातार बढ़ रही है। अमरूद का पौधा लगाने की प्रक्रिया भी काफी सरल मानी जाती है। यदि शुरुआत सही पौधे के चयन से की जाए, तो आगे की ग्रोथ और फलन बेहतरीन होती है।

ठंड के मौसम में इसका रोपण आसान होता है और पौधा नई जगह को जल्दी अपना लेता है। इसलिए इन दिनों लोग अपने किचन गार्डन में अमरूद जोड़कर न सिर्फ हरियाली बढ़ाते हैं, बल्कि सालभर ताजे और स्वादिष्ट फलों का आनंद भी लेते हैं।

पौधा लगाने के लिए सही जगह और मिट्टी का मिश्रण

अमरूद का पौधा तेज धूप पसंद करता है, इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां दिनभर धूप आती हो। 2x2 फीट का गड्ढा तैयार करके उसमें मिट्टी, रेत और गोबर की खाद बराबर अनुपात में मिलाएँ। इससे मिट्टी हल्की और पोषक बनती है। पौधे को लगाने के बाद हल्का पानी दें ताकि मिट्टी सेट हो जाए। यदि गमले में लगा रहे हैं, तो 16 इंच का बड़ा गमला बेहतर रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें