प्रेग्नेंसी यानी गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई तरह की शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हार्मोनल बदलाव से लेकर अचानक बढ़ती शुगर जैसी समस्याएं उन्हें परेशान कर सकती हैं। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने व्लॉग में खुलासा किया कि उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान शुगर लेवल बढ़ने लगा है, जिससे उन्हें अपने बच्चे की सेहत को लेकर डर सताने लगा है। उन्होंने कहा, “मैं कुछ मीठा नहीं खा रही, सिर्फ सुबह एक कप चाय पीती हूं, फिर भी फास्टिंग शुगर बढ़ा हुआ है”। आखिर प्रेग्नेंसी में क्यों बढ़ता है शुगर आइए जानते हैं इसका कारण।
