Get App

Tips And Tricks: महंगी ड्राई क्लीनिंग भूल जाएं! घर पर ही ऊनी कपड़े चमकदार बनाएं

Tips And Tricks: सर्दियों में स्वेटर, जैकेट और कंबल जैसे ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इनकी सफाई अक्सर महंगी ड्राई क्लीनिंग से होती है। लेकिन अब घर पर ही आसान तरीकों से इन्हें साफ किया जा सकता है। सही तकनीक, धूप और हल्के हाथ से सफाई करके कपड़े नए जैसे बने रहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:19 AM
Tips And Tricks: महंगी ड्राई क्लीनिंग भूल जाएं! घर पर ही ऊनी कपड़े चमकदार बनाएं
Tips And Tricks: स्वेटर या कंबल पर रेशे निकल आए हैं, तो बर्तन धोने वाला स्क्रब मदद कर सकता है।

सर्दियों की ठंडी हवाओं के साथ ही स्वेटर, जैकेट और कंबल जैसे ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ये कपड़े गर्म और आरामदायक होते हैं, लेकिन इनकी सफाई करना अक्सर मुश्किल और महंगा साबित होता है। अधिकतर लोग इन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए देते हैं, जिससे कई बार पैसे का अतिरिक्त खर्च भी हो जाता है। हालांकि, अब घर पर ही इन ऊनी कपड़ों की सफाई करना आसान हो गया है। थोड़ी समझदारी, धैर्य और सही तकनीक के साथ आप अपने स्वेटर, कंबल या जैकेट को बिल्कुल नए जैसे बना सकते हैं। घर पर साफ करने से न केवल पैसे की बचत होती है, बल्कि कपड़े भी लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं।

कुछ सरल उपाय अपनाकर आप धूप, आयरन और हल्के हाथ से सफाई करके कपड़ों के रेशे, बदबू और धूल को आसानी से हटा सकते हैं। इससे कपड़े मुलायम, ताजगी भरे और लंबे समय तक उपयोग योग्य बने रहते हैं।

  • धूप में रखें कपड़े
  • यदि आपके ऊनी कपड़े ज्यादा गंदे नहीं हैं, तो सबसे पहले उन्हें अच्छी धूप में फैलाकर रखें। धूप से कपड़ों में जमा नमी और बदबू दूर हो जाती है और कीटाणु भी मर जाते हैं। इससे कपड़े ताजगी और साफ-सुथरे दिखते हैं।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें