सर्दियों की ठंडी हवाओं के साथ ही स्वेटर, जैकेट और कंबल जैसे ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ये कपड़े गर्म और आरामदायक होते हैं, लेकिन इनकी सफाई करना अक्सर मुश्किल और महंगा साबित होता है। अधिकतर लोग इन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए देते हैं, जिससे कई बार पैसे का अतिरिक्त खर्च भी हो जाता है। हालांकि, अब घर पर ही इन ऊनी कपड़ों की सफाई करना आसान हो गया है। थोड़ी समझदारी, धैर्य और सही तकनीक के साथ आप अपने स्वेटर, कंबल या जैकेट को बिल्कुल नए जैसे बना सकते हैं। घर पर साफ करने से न केवल पैसे की बचत होती है, बल्कि कपड़े भी लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं।
