Get App

How to choose hair style: जानिए हेयर स्टाइलिंग के टिप्स, जो बनाएं आपका लुक परफेक्ट

How to choose hair style: हर व्यक्ति का चेहरा अलग होता है और उसी अनुसार हेयर स्टाइल चुनना जरूरी है। सही हेयरकट चेहरे के फीचर्स को उभारता है और पर्सनल स्टाइल निखारता है। मॉडल्स और एक्ट्रेस हमेशा फेस शेप के हिसाब से हेयर स्टाइलिंग करती हैं, इसलिए सबसे पहले अपने फेस शेप को पहचानना अहम होता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:22 AM
How to choose hair style: जानिए हेयर स्टाइलिंग के टिप्स, जो बनाएं आपका लुक परफेक्ट
How to choose hair style: चेहरे की शेप चेहरे की लंबाई, माथे की चौड़ाई, गाल और जॉ लाइन की मोटाई से मापी जाती है।

हर व्यक्ति का चेहरा अलग होता है और उसी हिसाब से हेयर स्टाइल का चुनाव करना बेहद जरूरी है। अक्सर लोग किसी ट्रेंडिंग हेयरकट या किसी मॉडल की हेयरस्टाइल को देखकर उसे अपनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं कि वह हर चेहरे पर अच्छे से सूट करे। चेहरे के आकार के अनुसार सही हेयरकट चुनने से न सिर्फ आपका लुक आकर्षक बनता है, बल्कि ये आपके फेस के फीचर्स को भी हाइलाइट करता है। मॉडल्स और एक्ट्रेस हमेशा अपने फेस शेप के हिसाब से हेयर स्टाइलिंग करती हैं, इसी वजह से उनका लुक हर समय स्टाइलिश और परफेक्ट लगता है।

सही हेयरकट आपके पर्सनल स्टाइल को निखारता है और आपको अधिक आत्मविश्वास भी देता है। इसलिए हेयर स्टाइलिंग शुरू करने से पहले अपने फेस शेप को पहचानना जरूरी है, ताकि आप ऐसा हेयरकट चुनें जो आपकी पर्सनैलिटी और चेहरे की बनावट के अनुसार सबसे अच्छा लगे।

चेहरे की शेप कैसे पहचानें

चेहरे की शेप चेहरे की लंबाई, माथे की चौड़ाई, गाल और जॉ लाइन की मोटाई से मापी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें