हर व्यक्ति का चेहरा अलग होता है और उसी हिसाब से हेयर स्टाइल का चुनाव करना बेहद जरूरी है। अक्सर लोग किसी ट्रेंडिंग हेयरकट या किसी मॉडल की हेयरस्टाइल को देखकर उसे अपनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं कि वह हर चेहरे पर अच्छे से सूट करे। चेहरे के आकार के अनुसार सही हेयरकट चुनने से न सिर्फ आपका लुक आकर्षक बनता है, बल्कि ये आपके फेस के फीचर्स को भी हाइलाइट करता है। मॉडल्स और एक्ट्रेस हमेशा अपने फेस शेप के हिसाब से हेयर स्टाइलिंग करती हैं, इसी वजह से उनका लुक हर समय स्टाइलिश और परफेक्ट लगता है।
