Get App

शादियों के इस सीजन में अपनी शादी के लहंगे को करें इन स्मार्ट तरीकों से करें रीस्टाइल, पूरी पार्टी में बस आप ही आप आएंगी

शादी जीवन में एक ही बार हीती है। इसलिए इसकी हर एक चीज खास होती है, शादी का लहंगा भी। शादियों का सीजन फिर शुरू हो चुका है। ऐसे में अपनी शादी के लहंगे को आप इन तरीकों से रीस्टाइल कर फिर से पहन सकती हैं। इससे पार्टी के लिए आपका लुक सबसे हट कर लगेगा।

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:50
शादियों के इस सीजन में अपनी शादी के लहंगे को करें इन स्मार्ट तरीकों से करें रीस्टाइल, पूरी पार्टी में बस आप ही आप आएंगी

नये और सिंपल ब्लाउज के साथ करें स्टाइल : अपनी शादी में लहंगा के साथ पहना हेवी ब्लाउज उस समय तो ठीक था, लेकिन अब वही लुक सही नहीं लगेगा। इस सीजन में अपने लहंगे को रीस्टाइल करने के लिए उसे नए और कम काम वाले या सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके लिए बेसिक शर्ट या क्रॉप टॉप के साथ भी पेयर कर सकती हैं। एक स्टाइलिश कॉर्सेट टॉप या एक मेटैलिक ब्रालेट के साथ भी अच्छा लुक आयेगा। गोल्डन, शैंपेन या पेस्टल शेड्स का एक प्लेन सिल्क क्रॉप्ड ब्लाउज आपके लहंगे को इस वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट लुक दे सकता है। (Picture Credit : Pinterest)

ब्राइडल ब्‍लाउज को दें नया लुक : ब्राइडल ब्लाउज आमतौर पर बहुत सजावटी होते हैं। लेकिन इतने खूबसूरत ब्लाउज बक्से में बंद करके रखने के लिए तो नहीं होगा। इसलिए, इसे किसी और तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। ये प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ अच्छे लगेंगे। हाई-वेस्ट पलाजो, सिल्क स्कर्ट या ट्यूल स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इसमें थोड़ा फ्यूजन वाइब्स के लिए ऊपर से एक लंबी जैकेट पहनें और अपने लुक को कमप्लीट करें। (Picture Credit : Pinterest)

दुपट्टे की कुर्ती बनवाएं : ब्राइडल दुपट्टा बहुत ही हैवी होता है, जो ‘बिग फैट इंडियन वेडिंग’ का एहसास दिलाता है। इसे यूं ही छोड़ने का दिल नहीं करता है। इसे फिर इस्तेमाल करने के लिए आप दुपट्टे से अपने लिए हैवी कुर्ती भी बनवा सकती हैं। शादी के लहंगे को किसी सिंपल शिफॉन या ऑर्गेंजा दुपट्टा के साथ पेयर कर नया लुक दे सकती हैं। इसके साथ एक ट्रेंडी केप या इसी के दुपट्टे से बना श्रग भी लुक को नयापन देगा। (Picture Credit : Pinterest)

लहंगे को अनारकली सूट में बदलें : आप अपनी शादी के आउटफिट को अनारकली में भी बदल सकती हैं। इसके लिए चोली और लहंगे को एक साथ सिलवा सकती हैं। या लहंगे के साथ कन्ट्रास्ट चोली अटैच कर सकती हैं। अगर आपको लहंगा हेवी लगता है तो इससे वन पीस भी बना सकती हैं। (Picture Credit : Pinterest)

स्‍टाइलिश तरीके से पहनें : आप अपनी शादी के लहंगे को लाइटर ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं। या फिर दुपट्टे के बिना भी आप इसे पहन सकती हैं। आप चाहे तो एक सिंपल फुल स्लीव्स लॉन्ग जैकेट के साथ इसे पहनें। यह आपको काफी ट्रेंडी और कंटेम्पररी लुक देता है। (Picture Credit : Pinterest)

बेल्ट के साथ करें रीस्टाइल : बेल्ट एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकती है। स्लीक मेटल बेल्ट, मोती वाली बेल्ट, या फिर मैचिंग कढ़ाई वाली बेल्ट लहंगे के साथ पेयर की जा सकती है। यह आपके लुक को पूरी तरह से मॉडर्न बना सकती है। (Picture Credit : Pinterest)

लहंगा और ब्लाउज को करें मिक्स एंड मैच : आजकल फ्यूजन ड्रेसिंग चलन में है। इसे ट्राइ करने के लिए ब्राइडल लहंगा से बेहतर और क्या हो सकता है। सर्दियों की शादियों के लिए लाल लहंगे को काले वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर करें, दिन के फंक्शन में पेस्टल ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करें या संगीत की रात के लिए सिल्वर सीक्विन्ड टॉप ट्राई करें। (Picture Credit : Pinterest)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें