Get App

मारुति सुजुकी ने Grand Vitara की 39506 गाड़ियों को वापस मंगाया, फ्यूल इंडिकेटर में गड़बड़ी का शक

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने Grand Vitara की 39,506 यूनिट्स को फ्यूल इंडिकेटर की तकनीकी खराबी के कारण वापस मंगाया है। कंपनी प्रभावित ग्राहकों को मुफ्त रिप्लेसमेंट देगी। इस बीच Grand Vitara ने 3 लाख बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:53 PM
मारुति सुजुकी ने Grand Vitara की 39506 गाड़ियों को वापस मंगाया, फ्यूल इंडिकेटर में गड़बड़ी का शक
मारुति सुजुकी के शेयर शुक्रवार को 0.49% गिरकर ₹15,678 पर बंद हुए।

Maruti Suzuki Recall: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India Ltd) ने शुक्रवार को अपनी लोकप्रिय SUV Grand Vitara की 39,506 यूनिट्स को वापस मंगाने (Recall) की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि कुछ गाड़ियों में स्पीडोमीटर के फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।

कब बनी थीं ये गाड़ियां

Maruti Suzuki के मुताबिक, रिकॉल की जा रही Grand Vitara की यूनिट्स 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाई गई थीं। कंपनी को शक है कि इन व्हीकल के स्पीडोमीटर असेंबली में तकनीकी खराबी है। इसके चलते गाड़ी में फ्यूल कितना है, यह सही से नहीं दिख पा रहा है।

मुफ्त में पार्ट्स की बदली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें