Get App

Dharmendra: खुद को बेहद रोमांटिक मानते हैं धर्मेंद्र, बोले- हेमा मालिनी सबसे खूबसूरत महिला....

Dharmendra: अगले महीने यानी दिसंबर में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। अगर एक्टर की तबियत तेजी से सही होती है तो परिवार उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान करेगा।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 12:53 PM
Dharmendra: खुद को बेहद रोमांटिक मानते हैं धर्मेंद्र, बोले- हेमा मालिनी सबसे खूबसूरत महिला....
हेमा मालनी सबसे खूबसूरत महिला हैं, जिन्हें मैं जानता हूं...

Dharmendra: हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिले के बाद परिवार के साथ रह रहे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब घर पर इलाज करवा रहे हैं। शनिवार को बॉलीवुड हंगामा की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि बॉलीवुड के चहेते ही-मैन की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, जिससे फैंस और देओल परिवार को राहत मिली है।

स्वास्थ्य को लेकर मिल रहे अच्छे संकेतों के साथ, परिवार कथित तौर पर एक खास सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहा है। स्क्रीन आइकन अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे। एक करीबी सूत्र ने दावा किया, "अगर ईश्वर की इच्छा हुई, तो हम अगले महीने दो जन्मदिन मनाएंगे - धरमजी का और ईशा का।" धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाएंगे, जबकि उनकी बेटी ईशा देओल 2 नवंबर को जन्मदिन मनाती हैं। उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार वेट करते हुए जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। जैसे-जैसे देओल परिवार में अच्छे दिनों की वापसी की उम्मीद है, धर्मेंद्र के पुराने दिनों को लोग याद कर रहे हैं।

धर्मेंद्र ने रेडिफ़ से बातचीत के दौरान कहा था मैं बचपन से ही बहुत एक्टिव रहा हूं। मैं बरगद के पेड़ पर चढ़ जाता था और सीधे नदी में कूद जाता था, अपने से बड़े लोगों के साथ कबड्डी खेलता था, और हमेशा खुद को फिट रखता था। मैं हमेशा से बहुत साहसी रहा हूं। मैंने हमेशा अंदर से खुद को जवान महसूस किया है और यह मेरे चेहरे पर झलकता है।

जब उनसे पूछा गया था कि क्या उनके अंदर का बच्चा ही उन्हें आगे बढ़ाता है, तो उन्होंने कहा, "हां। मेरे अंदर का बच्चा मुझे हमेशा उस सफ़र की याद दिलाता है जो मैंने आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए तय किया है। मैं आज भी अपने बेटों (सनी और बॉबी देओल) को गोद में लेकर दुलारता हूं, जैसे कोई पिता अपने नवजात शिशु को दुलारता है। मेरी आत्मा आज भी बहुत मासूम है, किसी शरारती बच्चे की तरह। मैंने सफलता को अपने सिर पर हावी नहीं होने दिया। आज तक मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं एक अभिनेता हूं। मैं सभी से प्यार करता हूं और जब तक हो सके, मैं बस ऐसे ही काम करते रहना चाहता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें