Get App

Varanasi Teaser: ग्लोब ट्रॉटर में हुआ ‘वाराणसी’ के टाइटल ऐलान, महेश बाबू स्टारर इस दिन होगी रिलीज

Varanasi Teaser: एस. एस. राजामौली के लंबे समय से इंतजार किए जा रहे प्रोजेक्ट 'वाराणसी' का टाइटल रॉयल वे में अनाउंस किया गया है। फिल्म में महेश बाबू का अब तक का सबसे अलग अंदाज दिखने वाला है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 3:35 PM
Varanasi Teaser: ग्लोब ट्रॉटर में हुआ ‘वाराणसी’ के टाइटल ऐलान, महेश बाबू स्टारर इस दिन होगी रिलीज
ग्लोब ट्रॉटर में हुआ ‘वाराणसी’ के टाइटल ऐलान

Varanasi Teaser: जैसे ही ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट का ऐलान हुआ, दर्शक बेसब्री से भारत की अब तक की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट देखने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार वह दिन आ ही गया। यह इवेंट हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शानदार अंदाज में शुरू हुआ। दर्शकों ने एक ऐसा मेगा शो देखा, जो उन्हें कभी नहीं भूलने वाला है।

इस मेगा इवेंट में भारत की अब तक की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट पेश की गई, यानी एस. एस. राजामौली के लंबे समय से इंतजार किए जा रहे प्रोजेक्ट वाराणसी का टाइटल, जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं।

ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में आखिरकार भारत की सबसे बड़ी घोषणा सामने आई, जिसमें लंबे समय से इंतजार की जा रही फिल्म वाराणसी का नाम बताया गया। फिल्म का टीज़र बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। नाम बताने के साथ ही एक और बड़ी खबर भी आई कि फिल्म संक्रांति 2027 में रिलीज़ होगी।

जब पृथ्वीराज सुकुमारन का कुम्भा के रूप में पहला लुक और प्रियंका चोपड़ा जोनास का मंदाकिनी का दमदार प्रदर्शन सामने आया, तो उत्साह और बढ़ गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो और तस्वीरें छा गईं और पूरे देश में फिल्म का इंतजार बढ़ गया। इस बड़े इवेंट के साथ अब उत्सुकता और बढ़ गई है कि आगे क्या होने वाला है। ग्लोब ट्रॉटर इवेंट भारतीय मनोरंजन के इतिहास में एक यादगार पल बनने जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें