
फराह खान कपल के काफी करीब है। हाल में उन्होंने पत्रलेखा की गोदभराई की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस क्यूट गोदभराई में कपल यलो कपड़े पहने दिख रहा है। वहीं क्यूट सा केक और टेडी भी हैं।
फराह ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-बेबी आ गया!! बधाई हो patralekhaa और rajkummar_rao.. ज़िंदगी के इस खूबसूरत दौर का आनंद लीजिए और बेबी से जुड़ी कोई भी सलाह चाहिए हो तो याद रखिएगा... मैं हूँ ना..iamhumaq खुशकिस्मती से हमने बेबी शॉवर समय पर ही कर लिया।
वहीं फराह ने बेबी शॉवर के मेन्यू भी शेयर किया है। एक्ट्रेस की गोदभराई में फराह खान के साथ हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई दोस्त शामिल हुए थे।