Get App

Oil India Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी को ₹1044 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Oil India Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी Oil India ने सितंबर तिमाही में ₹1,044 करोड़ का मुनाफा कमाया है। रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद मार्जिन घटा, जबकि Numaligarh रिफाइनरी ने 100% क्षमता इस्तेमाल हासिल किया। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:28 PM
Oil India Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी को ₹1044 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान
Oil India Ltd के शेयर शुक्रवार को 0.02% की हल्की बढ़त के साथ ₹434.40 पर बंद हुए।

Oil India Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी Oil India Limited ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार (QoQ) पर 28% बढ़कर ₹1,044 करोड़ हो गया है। पिछली तिमाही में यह ₹813.5 करोड़ था।

रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन मुनाफे पर दबाव

सितंबर तिमाही में Oil India का रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹5,456 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹5,012 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का EBITDA 17.5% घटकर ₹1,324.7 करोड़ रह गया, जबकि पिछले क्वार्टर में यह ₹1,606 करोड़ था।

EBITDA मार्जिन भी घटकर 24.3% पर आ गया, जो पहले 32% था। यानी रेवेन्यू तो बढ़ा, लेकिन प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव बना रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें