डॉ रंजन पई की अगुवाई वाले मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप इंडिया (एमईएमजी इंडिया) ने बायजूज की थिंक एंड लर्न (टीएलपीएल) को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। दिवालिया हो चुकी बायजूज की पेरेंट कंपनी टीएलपीएल का कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस चल रहा है। एमईएमजी इंडिया ने इसमें हिस्सा लिया है।
