Get App

Manipal के रंजन पई ने Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के लिए लगाई बोली

रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) के पास फाइल किए गए डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, MEMG ने संभावित रिजॉल्यूशन अप्लिकेंट्स (PRA) की लिस्ट में खुद को शामिल करने का अनुरोध किया है। उसने TLPL की वित्तीय स्थिति और ऑपरेशनल डेटा की भी जानकारी मांगी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:13 PM
Manipal के रंजन पई ने Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के लिए लगाई बोली
MEMG ने अपनी फाइलिंग में कहा है कि वह इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC), 2016 के तहत तय सभी एलिजिबिलिटी मानकों को पूरा करती है।

डॉ रंजन पई की अगुवाई वाले मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप इंडिया (एमईएमजी इंडिया) ने बायजूज की थिंक एंड लर्न (टीएलपीएल) को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। दिवालिया हो चुकी बायजूज की पेरेंट कंपनी टीएलपीएल का कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस चल रहा है। एमईएमजी इंडिया ने इसमें हिस्सा लिया है।

MEMG ने टीएलपीएल की वित्तीय जानकारी भी मांगी है

रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) के पास फाइल किए गए डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, MEMG ने संभावित रिजॉल्यूशन अप्लिकेंट्स (PRA) की लिस्ट में खुद को शामिल करने का अनुरोध किया है। उसने TLPL की वित्तीय स्थिति और ऑपरेशनल डेटा की भी जानकारी मांगी है। इससे रिजॉल्यूशन प्लान के आंकलन में उसे मदद मिलेगी। RP के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) के सब्मिशन के लिए तारीख बढ़ाकर 13 नवंबर, 2025 कर देने के बाद यह MEMG का दूसरा सब्मिशन है।

एमईएमजी आईबीसी, 2016 के मानकों को पूरा करती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें