Get App

Max Healthcare share price : 2% से ज्यादा चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ स्टॉक, ब्रोकरेज ने भी कहा खरीद लो

Max Healthcare share price: कंपनी के बोर्ड ने पुणे की येरवडा प्रॉपर्टीज़ में लगभग 200 करोड़ रुपये में 100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज़ एग्रीमेंट करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 12:10 PM
Max Healthcare share price : 2% से ज्यादा चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ स्टॉक, ब्रोकरेज ने भी कहा खरीद लो
Max Healthcare share price : यह शेयर 1 हफ्ते में 0.70 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 7.81 फीसदी की कमजोरी आई है। इस साल अब तक ये शेयर 4.83 फीसदी टूटा है

Max Healthcare share price : मैक्स हेल्थकेयर में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। फिलहाल ये शेयर एनएसई पर 23.70 रुपए यानी 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 1072 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,075 रुपए है। कंपनी पुणे में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलेगी। इस खबर के चलते आज ये शेयर फोकस में है। पुणे के येरवडा में बनने वाले हॉस्पिटल पर 1000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस हॉस्पिटल की क्षमता 450 बेड की होगी। अगले 3 साल में यह हॉस्पिटल तैयार होने की उम्मीद है।

इस पर बात करते हुए मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अभय सोई ने कहा, "पुणे भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरों में से एक है, जिसका आर्थिक आधार मज़बूत है और मिडिल क्लास आबादी तेज़ी से बढ़ रही है। यहां एक हाई-एंड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ज़रूरत है जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हो,जिसके लिए मैक्स हेल्थकेयर जाना जाता है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के मरीज़ों के लिए एडवांस्ड मेडिकल केयर की सुविधा देगा। सोई ने आगे कहा, "पुणे में हमारा आना मैक्स हेल्थकेयर के लिए एक रणनीतिक माइल स्टोन है और यह देश भर के प्रमुख हेल्थकेयर बाज़ारों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के हमारे लॉन्ग-टर्म विज़न के साथ मेल खाता है।"

GOLDMAN SACHS ने दी खरीदने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें