Get App

Delhi air pollution: दिल्ली में GRAP- 3 बरकरार, पराली और ठंडी हवाओं से AQI बढ़ा

Delhi air pollution: दिल्ली में शुक्रवार को भी दम घुटने की स्थिति बनी रही, जबकि वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। राजधानी में लगातार तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज होने के बाद, शुक्रवार को औसत AQI घटकर 387 यानी 'बेहद खराब' श्रेणी में आ गया, जबकि एक दिन पहले यह 404 था।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 8:57 AM
Delhi air pollution: दिल्ली में GRAP- 3 बरकरार, पराली और ठंडी हवाओं से AQI बढ़ा
दिल्ली में Grap 3 बरकरार, पराली और ठंडी हवाओं से AQI बढ़ा

Delhi air pollution: दिल्ली में शुक्रवार को भी दम घुटने की स्थिति बनी रही, जबकि वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। राजधानी में लगातार तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज होने के बाद, शुक्रवार को औसत AQI घटकर 387 यानी 'बेहद खराब' श्रेणी में आ गया, जबकि एक दिन पहले यह 404 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, PM10 और PM2.5 सबसे ज्यादा प्रदूषक बने हुए हैं।

इस सप्ताह के शुरू में शहर के वायु प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान लगभग 22% के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कुछ दिनों बाद, शुक्रवार को दिल्ली के PM 2.5 स्तर में पराली जलाने का योगदान 8.54% रहा, जो पिछले दिन के मुकाबले 12% से कम है।

प्रदूषण में परिवहन और औद्योगिक क्षेत्रों का योगदान

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, परिवहन से होने वाला प्रदूषण PM2.5 में 19.88% रहा, दिल्ली और उसके आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों का योगदान 3.75% और आवासीय क्षेत्र का योगदान 4.88% रहा। पड़ोसी इलाके जैसे झज्जर ने दिल्ली के PM2.5 स्तर में लगभग 8.55% की वृद्धि की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें