Delhi air pollution: दिल्ली में शुक्रवार को भी दम घुटने की स्थिति बनी रही, जबकि वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। राजधानी में लगातार तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज होने के बाद, शुक्रवार को औसत AQI घटकर 387 यानी 'बेहद खराब' श्रेणी में आ गया, जबकि एक दिन पहले यह 404 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, PM10 और PM2.5 सबसे ज्यादा प्रदूषक बने हुए हैं।
