Get App

Shashi Tharoor: अलग राह पर शशि थरूर! राहुल गांधी की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे,'दूरी' से कांग्रेस में हलचल

Shashi Tharoor : बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में यह लगातार तीसरी मीटिंग है जिसमें थरूर मौजूद नहीं थे। इस मीटिंग की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की, जिसमें कांग्रेस के 99 सांसद शामिल हुए। इसमें विंटर सेशन के दौरान पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और 19 दिसंबर को सत्र खत्म होने से पहले BJP के खिलाफ रणनीति तेज करने पर चर्चा हुई। लेकिन थरूर इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 2:36 PM
Shashi Tharoor: अलग राह पर शशि थरूर! राहुल गांधी की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे,'दूरी' से कांग्रेस में हलचल
कांग्रेस पार्टी के भीतर शशि थरूर को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है

कांग्रेस पार्टी के भीतर शशि थरूर को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है, पार्टी आलाकमान के साथ तनाव काफी बढ़ चुका है। ये कुछ सवाल हैं जो शशि थरूर के पार्टी बैठकों से गायब रहने पर उठ रहे हैं। बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों की एक बैठक हुई। कांग्रेस सांसदों की इस बैठक में शशि थरूर नहीं शामिल हुए। ये तीसरा मौका था जब इस प्रकार की बैठक में शशि थरूर शामिल नहीं हुए।

राहुल गांधी की बैठक से नदारद

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में यह लगातार तीसरी मीटिंग है जिसमें थरूर मौजूद नहीं थे। इस मीटिंग की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की, जिसमें कांग्रेस के 99 सांसद शामिल हुए। इसमें विंटर सेशन के दौरान पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और 19 दिसंबर को सत्र खत्म होने से पहले BJP के खिलाफ रणनीति तेज करने पर चर्चा हुई। लेकिन थरूर इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए ।तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर, हाल में पीएम मोदी और BJP के बारे में दिए गए अपने नरम बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने X पर पोस्ट कर बताया कि वह कोलकाता में दो निजी कार्यक्रमों के कारण मौजूद नहीं थे, अपने पुराने सहयोगी जॉन कोशी की शादी और अपनी बहन स्मिता थरूर का जन्मदिन।

नवंबर में पहले भी दो बार गैरहाजिर रहे थे थरूर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें