बिहार चुनाव में पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ‘एक्स फैक्टर’ कही जाने वाली जन सुराज पार्टी (जेएसपी) अपना खाता भी नहीं खोल पाई। पार्टी ने 238 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, जेएसपी के अधिकतर उम्मीदवारों को कुल डाले गए वोटों के 10 प्रतिशत से भी कम वोट मिले हैं और उनकी जमानत जब्त हो गई है। अब तक पार्टी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह का रहा, जो मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे। राजद के जितेंद्र कुमार राय ने यह सीट 27,928 मतों के अंतर से जीती।
