Get App

वेतनभोगी लोगों के राजनीतिक संगठन से खेला दांव, क्या इस वजह से एक भी सीट नहीं जीत पाए प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने पहले दावा किया था कि उनकी पार्टी 150 सीट जीतेगी, लेकिन बाद में कहा कि सीटों की संख्या में या तो पार्टी टॉप पर होगी या सबसे निचले पायदान पर। पार्टी जोरदार प्रचार अभियान और बेरोजगारी, पलायन और उद्योगों की कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाने के बावजूद वोट जुटाने में विफल रही

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 8:52 AM
वेतनभोगी लोगों के राजनीतिक संगठन से खेला दांव, क्या इस वजह से एक भी सीट नहीं जीत पाए प्रशांत किशोर
बिहार में कई सीटों पर JSP उम्मीदवारों के वोटों की संख्या नोटा श्रेणी से भी कम है।

बिहार चुनाव में पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ‘एक्स फैक्टर’ कही जाने वाली जन सुराज पार्टी (जेएसपी) अपना खाता भी नहीं खोल पाई। पार्टी ने 238 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, जेएसपी के अधिकतर उम्मीदवारों को कुल डाले गए वोटों के 10 प्रतिशत से भी कम वोट मिले हैं और उनकी जमानत जब्त हो गई है। अब तक पार्टी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नवीन कुमार सिंह उर्फ ​​अभय सिंह का रहा, जो मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे। राजद के जितेंद्र कुमार राय ने यह सीट 27,928 मतों के अंतर से जीती।

प्रशांत किशोर की यह पार्टी जोरदार प्रचार अभियान और बेरोजगारी, पलायन और उद्योगों की कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाने के बावजूद अपने पक्ष में वोट जुटाने में विफल रही। बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव का कहना है कि भारत की इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में बिना राजनीतिक बैकग्राउंड वाले किसी व्यक्ति की एंट्री बेहद मुश्किल ही नहीं लगभग असंभव होती है। प्रशांत किशोर की दाद दी जानी चाहिए कि उन्होंने बहुत मेहनत की। उनकी पार्टी को भले ही बहुत कम वोट मिले लेकिन वह कोने-कोने तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाब रहे।

यादव आगे कहते हैं कि इससे एक सबक यह भी मिलता है कि केवल लोगों तक अपनी बात पहुंचाना ही काफी नहीं है। उसे वोट में बदलने के लिए जमीनी संगठन भी जरूरी है। और जन संगठन पेड पॉलिटिकल वर्कर्स के जरिए कभी खड़ा नहीं हो सकता, जैसा कि प्रशांत किशोर ने किया। वेतनभोगी लोगों से राजनीतिक संगठन बनवाना यह इस देश में अभी भी नहीं होता।

जेएसपी के बेहद कम कैंडिडेट्स को 10 प्रतिशत से ज्यादा वोट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें