Get App

जीत के बाद कहां हैं नीतीश कुमार? न कोई भाषण, न मीडिया के आए सामने, CM पद पर सस्पेंस गहराया

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे राज्य में जश्न है, लेकिन इसी बीच एक सवाल सबसे ज्यादा गूंज रहा है कि नीतीश कुमार कहां हैं? नतीजों के बाद से न तो वे कैमरों के सामने आए, न ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बस एक सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा उनकी ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 3:02 PM
जीत के बाद कहां हैं नीतीश कुमार? न कोई भाषण, न मीडिया के आए सामने,  CM पद पर सस्पेंस गहराया
Bihar Elections: कभी एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहे नीतीश और चिराग अब नए समीकरणों में साथ-साथ दिख रहे हैं

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे राज्य में जश्न है, लेकिन इसी बीच एक सवाल सबसे ज्यादा गूंज रहा है कि नीतीश कुमार कहां हैं? नतीजों के बाद से न तो वे कैमरों के सामने आए, न ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बस एक सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा उनकी ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया। इस खामोशी ने बिहार की राजनीति में भारी सस्पेंस पैदा कर दिया है।

चिराग पासवान से नीतीश की बंद कमरे में मुलाकात

एलजेपी (आरवी) के नेता चिराग पासवान शनिवार सुबह 1, अणे मार्ग पहुंचे, जहां उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की। बाहर किसी को जानकारी नहीं दी गई, लेकिन भीतर हुई इस बैठक ने सत्ता समीकरणों के नए कयासों को हवा दे दी है।

चिराग पासवान की पार्टी ने इस चुनाव में 19 सीटें जीतकर बड़ी सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि यह महज “शुभकामना भेंट” थी, लेकिन नई सरकार में हिस्सेदारी पर जारी चर्चाओं के बीच इसे साधारण मुलाकात मानना मुश्किल है। सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें