IRB Infrastructure Developers Share Price: हाईवे सेगमेंट में देश की पहली इंटीग्रेटेड मल्टी-नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे का खुलासा करने के बाद एक और बड़ा ऐलान किया। आईआरबी इंफ्रा ने शुक्रवार को सितंबर 2025 तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे का ऐलान किया था और अब आज कंपनी ने खुलासा किया है कि इसकी एक इकाई को ₹9270 करोड़ का NHAI प्रोजेक्ट मिला है जिसे आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स मैनेज करेगी। इसका असर अब सोमवार 13 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलने पर इसके शेयरों पर दिख सकता है।
