अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने म्यूनिसिपल और कॉरपोरेट बॉन्ड्स की खरीद जारी रखी है। इसमें उनके प्रशासन की नीतियों से प्रभावित कंपनियों के बॉन्ड भी शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिकी सरकारी नैतिकता कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए नए खुलासे बताते हैं कि ट्रंप ने कम से कम 8.2 करोड़ डॉलर की खरीदारी की है। इसमें नेटफ्लिक्स इंक, यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप इंक, बोइंग कंपनी, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक, होम डिपो इंक, ब्रॉडकॉम इंक और इंटेल कॉर्प के बॉन्ड शामिल हैं।
