IRB Infrastructure Q2 results: मुनाफा 41% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों में दिखी हलचल

IRB Infrastructure Q2 results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का सितंबर तिमाही में मुनाफा 41% बढ़कर ₹140.8 करोड़ पहुंच गया। टोल रेवेन्यू में 11% ग्रोथ रही। कंपनी के पास बड़ी ऑर्डर बुक है। हालांकि, इस साल स्टॉक करीब 28% गिरा है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:17 PM
Story continues below Advertisement
IRB Infrastructure का स्टॉक 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 43.22 रुपये पर बंद हुआ।

IRB Infrastructure Q2 results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41% बढ़कर ₹140.8 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹99.8 करोड़ था। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 10.4% बढ़कर ₹1,751 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹1,585.8 करोड़ था।

टोल रेवेन्यू का अहम योगदान

IRB Infrastructure की ग्रोथ में टोल रेवेन्यू में 11% की बढ़ोतरी का अहम योगदान रहा। EBITDA 8% बढ़कर ₹924.7 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 48.3% से सुधरकर 52.8% पर पहुंच गया, जो बेहतर ऑपरेशनल एफिशियंसी को दर्शाता है।


कंपनी ने बताया कि उसका गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट तय योजना के मुताबिक आगे बढ़ रहा है। इस तिमाही में IRB के Private InvIT ने ₹51.5 करोड़ का डिस्ट्रीब्यूशन घोषित किया है।

IRB Infra कीऑर्डर बुक

IRB की कुल ऑर्डर बुक ₹32,000 करोड़ की है। इसमें से ₹30,500 करोड़ ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M) कॉन्ट्रैक्ट्स से और ₹1,500 करोड़ वर्क-इन-प्रोग्रेस प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं।

IRB Infra के शेयरों का हाल

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद IRB Infrastructure Developers Ltd के शेयरों में तेज हलचल दिखी। यह इंट्राडे लो से 4.01% तक उछल गया। हालांकि, बाद में तेज मुनाफावसूली हुई। इसके चलते स्टॉक 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 43.22 रुपये पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक स्टॉक करीब 28% टूट चुका है।

IRB Infra का बिजनेस क्या है

IRB Infrastructure Developers Ltd एक बड़ी भारतीय कंपनी है जो सड़कों और एक्सप्रेसवे के निर्माण, संचालन और रखरखाव का काम करती है। यह सरकार से प्रोजेक्ट लेकर सड़कें बनाती है, कुछ सालों तक टोल वसूलती है और फिर सड़क सरकार को सौंप देती है।

कंपनी ने मुंबई–पुणे एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। IRB सड़कें बनाने के साथ उनके रखरखाव से भी कमाई करती है।

Asian Paints Q2 Results: रॉकेट बने पेंट कंपनी के स्टॉक, उम्मीद से बेहतर रहे तिमाही नतीजे

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।