Get App

' नीतीश कुमार को सहयोग देने के लिए तैयार...', बिहार में पांच सीटें जीतने के बाद बदले ओवैसी के सुर!

Asaduddin Owaisi : एनडीए की बड़ी जीत और महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों के लिए उन्हें या सीमांचल की राजनीति को जिम्मेदार ठहराना गलत है

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 3:20 PM
' नीतीश कुमार को सहयोग देने के लिए तैयार...', बिहार में पांच सीटें जीतने के बाद बदले ओवैसी के सुर!
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की दमदार वापसी हुई है।

Asaduddin Owaisi : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की दमदार वापसी हुई है। चुनाव नतीजों को देखते हुए नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनना तय माना जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में NDA गठबंधन ने 243 में से 202 से सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर चुका हैइसमें भाजपा और जेडी(यू) दोनों का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा हैदूसरी ओर, महागठबंधन 34 सीटों पर सिमट गया, जिसमें RJD को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैवहीं इस चुनाव में AIMIM ने पांच सीटों पर अपना परचम लहराया हैबिहार चुनाव में विपक्ष के अप्रत्याशित नतीजों को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है

विपक्ष को ओवैसी ने सुनाई खरी-खरी 

एनडीए की बड़ी जीत और महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों के लिए उन्हें या सीमांचल की राजनीति को जिम्मेदार ठहराना गलत है। ओवैसी ने कहा, “अखिलेश यादव का यह कहना कि जनादेश इसलिए ऐसा आया क्योंकि ‘बिहार SIR’ मौजूद था...यह बिल्कुल गलत है। हम भी नहीं चाहते थे कि एनडीए जीते। हमने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की, लेकिन आप तैयार नहीं थे। बिहार की जनता ने जो फैसला दिया है, उसे स्वीकार करना ही होगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें