Get App

Rohini Acharya: 'मुझे चप्पल से मारने की बात कही गई…', लालू परिवार से नाता तोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान

Rohini Acharya : लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि, "मेरा कोई परिवार नहीं है। आप ये बात संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछ सकते हैं। उन्होंने ही मुझे परिवार से बाहर निकाला। वो कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते... पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 9:54 PM
Rohini Acharya:  'मुझे चप्पल से मारने की बात कही गई…',  लालू परिवार से नाता तोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद पार्टी और लालू परिवार के भीतर बड़ी हलचल मची है।

बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद पार्टी और लालू परिवार के भीतर बड़ी हलचल मची हैRJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है। सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?

रोहिणी आचार्य ने दिया बड़ा बयान

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि, "मेरा कोई परिवार नहीं है। आप ये बात संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछ सकते हैं। उन्होंने ही मुझे परिवार से बाहर निकाला। वो कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते... पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई। जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्ज किया जाता है, गालियाँ दी जाती हैं और यहातक कि मारा भी जाता है"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें