Get App

विपक्ष के पास नहीं है मोदी का कोई तोड़, बिहार के नतीजों से फिर हुआ ये साबित!

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर एनडीए राज्य की बागडोर अपने हाथों में मजबूती से थामे रहने वाली है। इस जीत का श्रेय किसी एक व्यक्ति को अगर सबसे अधिक जाता है, वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मोदी न सिर्फ बिहार में एनडीए के लिए सबसे प्रभावी और लोकप्रिय कैंपेनर रहे, बल्कि सभी घटक दलों को साथ लेकर चलने में कामयाब रहे, नीतीश कुमार को मजबूती से बैक करते रहे। यही नहीं, मोदी ने बिहार में विपक्ष को चारों खाने चित भी कर दिया, बड़बोले नेताओं के होश ठिकाने लगा दिये

Brajesh Kumar Singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 9:24 AM
विपक्ष के पास नहीं है मोदी का कोई तोड़, बिहार के नतीजों से फिर हुआ ये साबित!
जहां तक मोदी का सवाल है, वो अब भी इस देश के सबसे क्रेडिबल नेता हैं, जनता का उन पर अटूट भरोसा है, बिहार के चुनावों ने इसकी मजबूत पुष्टि की है

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जो साफ संकेत हैं, नीतीश कुमार दसवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बिहार में एनडीए की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है और आरजेडी- कांग्रेस की दूसरी सबसे बड़ी हार। बिहार में बीजेपी जहां खुद 89 सीटें जीतने में कामयाब रही, वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू को 85 सीटें हासिल हुईं, तो चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआरवी को 19, जीतनराम मांझी की हम को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को चार।

मोदी-नीतीश की जोड़ी का कमाल

एनडीए के घटक दलों की इस भारी- भरकम जीत का श्रेय मोदी- नीतीश की जोड़ी को दिया जा रहा है, जिसे चुनाव प्रचार के दौरान खुद प्रधानमंत्री ने नरेंद्र- नीतीश की जोड़ी के तौर पर बिहार की जनता के सामने पेश किया और बिहार के विकास के लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। बिहार के लोगों ने उनकी बात पर कितना जबरदस्त भरोसा किया, उसी का सबूत है एनडीए के पक्ष में ये बड़ा जनादेश।

मोदी और नीतीश की महिलाओं और युवाओं के बीच जो लोकप्रियता है, उसने बिहार में एमवाई की परिभाषा ही बदल दी। आरजेडी के वोट बैंक मुस्लिम-यादव की जगह अब ये एनडीए के महिला- युवा के तौर पर ज्यादा प्रभावी हो गया है। इसमें नीतीश सरकार की उस योजना का भी बड़ा हाथ रहा, जिसमें महिलाओं के खाते में ऐन चुनाव के पहले दस हजार रुपये ट्रांसफर किये गये, उन्हें उद्यमी बनाने की दिशा में ले जाने के लिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें