Get App

Bihar Election 2025 Result: महज 27 वोट से जीत, इन पांच सीटों पर मार्जिन रहा बहुत ही कम

Bihar Election 2025 Result: बिहार चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। कुछ कैंडिडेट्स ने भारी अंतर से जीत हासिल की है तो कुछ की जीत का अंतर 50 मतों से भी कम का रहा। यहां ऐसी कुछ सीटों की डिटेल्स दी जा रही है, जहां जीत का मार्जिन 27 मतों तक का रहा

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 9:12 AM
Bihar Election 2025 Result: महज 27 वोट से जीत, इन पांच सीटों पर मार्जिन रहा बहुत ही कम
Bihar Election 2025 Low Margin Winning: बिहार की अगली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राज्य में पीएम मोदी की बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को 89 सीटें मिली है, और इसकी सहयोगी पार्टी जदयू को 85 सीटें।

Bihar Election 2025 Result: बिहार की अगली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राज्य में पीएम मोदी की बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को 89 सीटें मिली है, और इसकी सहयोगी पार्टी जदयू को 85 सीटें। दोनों ने 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं विपक्षी महागठबंधन की बात करें तो यह बुरी तरह पस्त दिखी और राजद को महज 25 और कांग्रेस को 6 ही सीटें मिलीं। हालांकि सीटों का यह फर्क भले ही काफी बड़ा दिख रहा हो, लेकिन राज्य की 243 सीटों पर जीतने वाले कैंडिंडेट्स में से कुछ की जीत का फासला बहुत कम रहा, कुछ तो 50 मतों से भी कम के अंतर से जीते।

संदेश

बिहार में आरा लोकसभा के तहत आने वाली संदेश विधानसभा सीट पर जीत का फर्क 30 सीटों से भी कम रहा। जदयू के राधा चरण शाह को 80598 वोट मिले और राजद के दीपू सिंह से महज 27 वोट के अंतर से जीत हासिल की।

रामगढ़

कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर मायावती की बसपा ने कमाल दिखा दिया। बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे सतीश कुमार सिंह यादव ने जीत हासिल की। हालांकि जीत का अंतर महज 30 मतों का रहा। सतीश को 72689 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को हराकर फतह हासिल की। तीसरे स्थान पर रही राजद के अजीत कुमार को 41480 वोट मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें