Bihar Election 2025 Result: बिहार की अगली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राज्य में पीएम मोदी की बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को 89 सीटें मिली है, और इसकी सहयोगी पार्टी जदयू को 85 सीटें। दोनों ने 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं विपक्षी महागठबंधन की बात करें तो यह बुरी तरह पस्त दिखी और राजद को महज 25 और कांग्रेस को 6 ही सीटें मिलीं। हालांकि सीटों का यह फर्क भले ही काफी बड़ा दिख रहा हो, लेकिन राज्य की 243 सीटों पर जीतने वाले कैंडिंडेट्स में से कुछ की जीत का फासला बहुत कम रहा, कुछ तो 50 मतों से भी कम के अंतर से जीते।
