Get App

GMR Power Q2 Results: मुनाफा तीन गुना बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; ₹2970 करोड़ की लोन गारंटी को मंजूरी

GMR Power and Urban Infra Ltd का सितंबर तिमाही में मुनाफा तीन गुना बढ़कर ₹888 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी GKEL के लिए ₹2,970 करोड़ की रिफाइनेंसिंग गारंटी को मंजूरी दी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:51 PM
GMR Power Q2 Results: मुनाफा तीन गुना बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; ₹2970 करोड़ की लोन गारंटी को मंजूरी
GMR Power and Urban Infra Ltd का शेयर शुक्रवार को 0.17% की मामूली बढ़त के साथ ₹120.35 पर बंद हुआ।

GMR Power and Urban Infra Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹888 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹255 करोड़ था। यानी कंपनी ने सालाना आधार पर 3.4 गुना ग्रोथ दर्ज की है।

रेवेन्यू भी बढ़ा, लेकिन मार्जिन पर दबाव

GMR Power का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 30.8% बढ़कर ₹1,810 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹1,383 करोड़ था। हालांकि, ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में थोड़ी कमजोरी दिखी। कंपनी का EBITDA 12.7% घटकर ₹364 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹416 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 30.1% से घटकर 20.1% पर आ गया यानी खर्च बढ़ने और लागत के कारण प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ा।

₹2,970 करोड़ की कॉर्पोरेट गारंटी को मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें