Get App

Apple से टिम कुक की अगले साल हो सकती है विदाई, नया उत्तराधिकारी खोजने की कोशिशें हुईं तेज

Apple जनवरी 2026 के अंत में अपनी अगली आय रिपोर्ट पेश करेगी। उससे पहले नए सीईओ की घोषणा होने की संभावना नहीं है। टिम कुक ने साल 1998 में वर्ल्डवाइड ऑपरेशंस के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर एप्पल को जॉइन किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 2:51 PM
Apple से टिम कुक की अगले साल हो सकती है विदाई, नया उत्तराधिकारी खोजने की कोशिशें हुईं तेज
टिम कुक साल 2011 में Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के इस्तीफे के बाद सीईओ बने थे।

आईफोन बनाने वाली एप्पल (Apple) ने नया उत्तराधिकारी खोजने की अपनी कोशिशों को तेज कर दिया है। इसके वर्तमान सीईओ टिम कुक साल 2026 में अपने पद से हट सकते हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि एप्पल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस को कुक के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी के बोर्ड और वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में कुक से एप्पल की कमान वापस लेने की तैयारी तेज कर दी है।

टिम कुक साल 2011 में एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के इस्तीफे के बाद सीईओ बने थे। उससे पहले वह 2007 से 2011 तक कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे। उन्होंने साल 1998 में वर्ल्डवाइड ऑपरेशंस के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर एप्पल को जॉइन किया था। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल जनवरी 2026 के अंत में अपनी अगली आय रिपोर्ट पेश करेगी। उससे पहले नए सीईओ की घोषणा होने की संभावना नहीं है।

वॉरेन बफे ने बेचे और 11 अरब डॉलर के एप्पल शेयर

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने एप्पल में लगभग 11 अरब डॉलर के शेयर बेचे दिए हैं। बर्कशायर ने खुलासा किया है कि उसने जून और सितंबर के बीच लगभग 4.2 करोड़ एप्पल शेयर बेचे, जिससे तीसरी तिमाही के अंत में उसके पास एप्पल में लगभग 61 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बची। बफे ने 2023 से 2024 के बीच एप्पल में अपनी दो-तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी बेच दी है। उन्होंने एप्पल में सबसे पहले निवेश 2016 में किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें