आईफोन बनाने वाली एप्पल (Apple) ने नया उत्तराधिकारी खोजने की अपनी कोशिशों को तेज कर दिया है। इसके वर्तमान सीईओ टिम कुक साल 2026 में अपने पद से हट सकते हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि एप्पल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस को कुक के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी के बोर्ड और वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में कुक से एप्पल की कमान वापस लेने की तैयारी तेज कर दी है।
