Crypto Price: अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावनाओं के कमजोर होने के चलते क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। एक हफ्ते में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) में एक हफ्ते में 6% से अधिक की गिरावट आई और $95 हजार के नीचे फिसल गया। बिटक्वॉइन के लिए यह हफ्ता मार्च के बाद से सबसे कमजोर हफ्ता रहा। बाकी क्रिप्टो की भी स्थिति अच्छी नहीं रही और मार्केट कैप के हिसाब से दस सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसीज में इस हफ्ते सिर्फ दो क्रिप्टो टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) में ही लगभग फ्लैट उतार-चढ़ाव रहा, बाकी में तो करीब 13% तक की गिरावट आई। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.44% की गिरावट आई और यह $3.25 ट्रिलियन रह गया है।
