शुक्रवार रात से शनिवार तक रूस ने यूक्रेन पर लगातार और बड़े पैमाने पर हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार इस दौरान कम से कम 9 लोग मारे गए और 53 लोग घायल हुए। रूस ने तीन Kh-47M2 "किन्जाल" एयर-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और करीब 135 ड्रोन से हमला किया। इन ड्रोन और मिसाइलों ने कई जगहों को निशाना बनाया, जिसमें ओरेल, कुर्स्क, ब्रायंस्क, मिललेरोवो, प्रिमोर्स्को-अख्तार्स्क और क्रीमिया शामिल हैं। हमलों का सबसे ज्यादा असर कीव और दक्षिणी यूक्रेन पर पड़ा, जहां कई घर, सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं।
