Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को मिलेजुले रुझान रुख के साथ बंद हुआ था। निवेशकों की नजर एनवीडिया के परिणामों पर थी। बाजार में इस बात को लेकर भी चिंता है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:33 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पांचवें सत्र में नेट सेलर बने रहे। उन्होंने 14 नवंबर को 4968 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 8461 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market news : भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की बढ़त है। वहीं, दूसरे एशियाई बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। शुक्रवार को डाओ जोंस में 300 प्वाइंट की गिरावट रही थी। नैस्डैक और S&P दिन के शिखर से फिसलकर फ्लैट बंद हुए थे।

यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

स्टॉक स्प्लिट को लेकर कोटक बैंक की बैठक

15 साल बाद कोटक महिंद्रा बैंक की एक बार फिर स्टॉक स्प्लिट की तैयारी है। इस मुद्दे पर 21 नवंबर को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें