Market news : भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की बढ़त है। वहीं, दूसरे एशियाई बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। शुक्रवार को डाओ जोंस में 300 प्वाइंट की गिरावट रही थी। नैस्डैक और S&P दिन के शिखर से फिसलकर फ्लैट बंद हुए थे।
