Stock Market Highlight: सेंसेक्स 388 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के ऊपर हुआ बंद, नए शिखर पर पहुंचा निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स - live stock market today november 17 updates bse nse sensex nifty latest news crude lupin narayana hrudayala v2 retail websol trualt bioenergy share price | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

NOVEMBER 17, 2025/ 3:37 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 388 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के ऊपर हुआ बंद, नए शिखर पर पहुंचा निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 388.17 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 84,950.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि 103.40 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 26,013.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं PSU बैंक, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.17 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 84,950.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि 103.40 अंक यानी 0.40

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुआ।
NOVEMBER 17, 20253:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं PSU बैंक, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.17 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 84,950.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि 103.40 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 26,013.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

NOVEMBER 17, 20253:15 PM IST

Stock Market Live Update:Bharat Forge पर यूबीएस ने दी बिकवाली की राय

UBS ने शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग दोहराई है। टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹1230 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि भारत फोर्ज के दूसरी तिमाही के नतीजों में ऑटो सेगमेंट में कमजोरी देखी गई, जबकि रक्षा सेगमेंट मजबूत रहा। मजबूत लागत नियंत्रण के कारण इसके मार्जिन अच्छे रहे। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में एयरोस्पेस कारोबार 40% की मजबूत दर से बढ़ेगा, और अगले 3 से 4 सालों में भी इसी तरह की वृद्धि की उम्मीद है। भारत फोर्ज के कुल रेवेन्यू में डिफेंस कारोबार वर्तमान में 10% से 12% के बीच योगदान देता है।

NOVEMBER 17, 20253:14 PM IST

Stock Market Live Update:टॉप गियर में 2-व्हीलर शेयर

टॉप गियर में टू-व्हीलर ऑटो शेयर नजर आ रहे है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज अपग्रेड से हीरो मोटो 4% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही बजाज ऑटो और TVS मोटर्स में भी दो परसेंट तक की तेजी आई।

NOVEMBER 17, 20252:54 PM IST

Stock Market Live Update: पूर्वांकरा ने IKEA के साथ लीज़ समझौते पर हस्ताक्षर किए

पूर्वांकरा ने आज बेंगलुरु के कनकपुरा रोड स्थित पूर्वा ज़ेनटेक पार्क में दो मंज़िला रिटेल स्पेस लीज़ पर लेने के लिए IKEA इंडिया के साथ लीज़ समझौते (ATL) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। पूर्वांकरा का भाव 7.10 रुपये या 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 253.40 रुपये पर था। इसने 262.50 रुपये का उच्चतम और 253 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।

शेयर ने क्रमशः 17 दिसंबर, 2024 और 9 मई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 463.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 205.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 45.27 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.58 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

NOVEMBER 17, 20252:47 PM IST

Stock Market Live Update: एनबीसीसी को 498.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को झारखंड के चंद्रपुरा स्थित चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन में एकीकृत टाउनशिप के निर्माण के लिए दामोदर वैली कॉर्पोरेशन से 498.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

NOVEMBER 17, 20252:42 PM IST

Stock Market Live Update:Total Expense Ratio (TER) पर SEBI को सुझाव देगा AMFI- CNBC-TV18

CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक AMFI, Total Expense Ratio (TER) पर SEBI को सुझाव देगा। AMFI के मुताबिक छोटे और बड़े फंड के बीच 1.2% Total Expense Ratio गैप बहुत ज्यादा है। ज्यादा TER गैप से NFO लॉन्च में दिक्कतें, MF डिस्ट्रिब्यूशन में भी मुश्किलें होती है। TER में ज्यादा कमी की जगह धीमा संशोधन संभव है। AUM के लिए TER कैपिंग की शुरुआत 2,000 करोड़ रुपये से संभव है।

NOVEMBER 17, 20252:24 PM IST

Stock Market Live Update: राजेश पावर सर्विसेज को 85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) से प्रस्तावित 220kV धोलेरा सबस्टेशन पर 220kV भूमिगत केबल की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग, तथा पूर्व मध्य रेलवे से GSS नबीनगर (एक निजी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम में) में 132kV ट्रांसमिशन लाइन और संबंधित लाइन बे के डिज़ाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के ऑर्डर मिले हैं।

NOVEMBER 17, 20252:17 PM IST

Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स पीवी पर सीएलएसए की राय

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टाटा मोटर्स पीवी को ₹450 के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने जिक्र किया है कि सितंबर महीने में पूरी तरह से प्रोडक्शन लॉस के चलते मार्जिन को झटका लगा और ईबीआईटी मार्जिन (-)2 के अनुमान की तुलना में (-)8.6% पर आ गया। ब्रोकरेज फर्म ने इस बात का भी जिक्र किया है कि अक्टूबर महीने में इसका आउटपुट 17 हजार यूनिट्स का रहा। कंपनी ने भारतीय पीवी में 5.8% के ईबीआईटीडीए मार्जिन का जिक्र किया है और छोटे-मंझले आकार की एसयूवी को जीएसटी दरों में कटौती के फायदे पर भारतीय कारोबार को लेकर यह पॉजिटिव बनी हुई है लेकिन जगुआर लैंडर रोवर के लिए ईबीआईटी गाइडेंस को घटाकर 0-2% कर दिया है।

NOVEMBER 17, 20251:57 PM IST

Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स पीवी पर Goldman Sachs की राय

गोल्डमैन सैक्स ने ₹365 के टारगेट प्राइस पर टाटा मोटर्स पीवी को न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर की कारोबार दिक्कतों के चलते अनुमान से बड़े झटके पर इसकी सितंबर तिमाही खास नहीं रही। जगुआर लैंडरोवर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से कमजोर रहा और मैनेजमेंट को अब दिसंबर तिमाही में उत्पादन में 30 हजार के गिरावट की उम्मीद है जोकि सितंबर तिमाही में उत्पादन में 20 हजार यूनिट्स की गिरावट से अधिक है।

NOVEMBER 17, 20251:24 PM IST

Stock Market Live Update:इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत मंजूरी

इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत सरकार ने करीब 7 हजार करोड रूपए के 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे करीब 65,000 करोड़ रुपए का उत्पादन होगा। Uno Minda के `260 Cr के प्रस्ताव को मंजूरी मिली जबकि Syrma के `250 Cr के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। कंपनियों को स्कीम के तहत 4-6% इंसेंटिव मिलेगा। करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। कैमरा मॉड्यूल और सब असेंबली भारत में कंपनियां बनाएगी।

NOVEMBER 17, 20251:06 PM IST

Stock Market Live Update: Tata Sierra 25 नवंबर को नई Sierra लॉन्च किया

3 दशक बाद Tata Sierra की धमाकेदार वापसी हुई है। नई Sierra 25 नवंबर को लॉन्च होगी। मॉडर्न फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया। कीमत 13-24 लाख रुपये के बीच संभव है। Tata Sierra में फ्रंट वर्टिकल LED Headlamps पर है। ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट रहा। 19 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स है।

NOVEMBER 17, 202512:50 PM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।

NOVEMBER 17, 202512:31 PM IST

Stock Market Live Update:रेलवे शेयरों में जोरदार तेजी

रेलवे शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिल रही है। RVNL करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर में शुमार हुआ। वहीं टीटागढ़, रेलटेल, टेक्समैको रेल और IRCON में भी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है।

NOVEMBER 17, 202512:07 PM IST

Stock Market Live Update:सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 25950 के ऊपर

सेंसेक्स 229.52 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 84,792.30 पर और निफ्टी 56.45 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,966.50 पर पहुंच गया। लगभग 1902 शेयरों में तेजी आई, 1826 शेयरों में गिरावट आई और 198 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

NOVEMBER 17, 202512:00 PM IST

Stock Market Live Update:भारत-US ट्रेड डील की तरफ बढ़ते कदम, OMCs ने US से LPG इंपोर्ट का किया करार

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की तरफ एक और कदम बढ़ा। सरकारी ऑयल कंपनियों ने 2026 के लिए अमेरिका से LPG इंपोर्ट का करार किया। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उधर HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में रौनक देखने को मिल रहा।

NOVEMBER 17, 202511:54 AM IST

Stock Market Live Update: आंध्र प्रदेश सरकार और किंग्स इन्फ्रा ने ₹2,500 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए

किंग्स इन्फ्रा वेंचर्स ने विशाखापत्तनम के निकट श्रीकाकुलम में 2,500 करोड़ रुपये की लागत से 500 एकड़ में फैले किंग्स मैरीटाइम एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी पार्क के विकास के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

NOVEMBER 17, 202511:50 AM IST

Stock Market Live Update:चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया की राय

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट (रिसर्च) हार्दिक मटालिया ने कहा कि बैंक निफ्टी अपने शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म ईएमए (20-डे, 50-डे और 200-डे)ससे ऊपर कारोबार कर रहा है,जिससे इसके लिए अच्छा संकेत मिल रहा है। उन्होंने 58,000 और 57,500 को अहम निगेटिव जोन बताया है। वहीं, इसके लिए 58,800 और 59,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। उनकी राय है कि निजी बैंकों में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक तेजी को लीड करेंगें। जबकि सरकारी बैंकों में एसबीआई और केनरा बैंक तेजी को लीड करते दिख सकते हैं।

ऑप्शन ट्रेंडिंग के नजरिए से हार्दिक मटालिया का कहना है कि 58,500 और 59,000 पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट ऊपरी स्तरो पर मजबूत रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। जबकि, 58,500 और 58,000 पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट चालू एक्सपायरी के लिए अहम सपोर्ट का काम करता दिख सकता है।

NOVEMBER 17, 202511:47 AM IST

Stock Market Live Update: एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह की राय

एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है, जिसमें RSI 67.08 पर मजबूती के जोन में है और स्टोकेस्टिक RSI एक पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाए हुए है। MACD हिस्टोग्राम में कम हो रही कमज़ोरी आगे चलकर बेहतर मोमेंटम का संकेत दे रही है।

 शाह का कहना है कि 58,700-58,800 बैंड निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि 58,800 से ऊपर का ब्रेकआउट 59,500 की ओर बढ़ने की गुंजाइश बना सकता है। नीचे की ओर, 57,800-57,700 का जोन(जो 20-डे ईएमए के साथ मेल खाता है) मज़बूत सपोर्ट को तौर पर काम कर सकता है।

NOVEMBER 17, 202511:41 AM IST

Stock Market Live Update:MARKSANS PHARMA की दवा को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली

कंपनी की दवा को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली है। दर्द की दवा Mefenamic Acid Film-Coated Tablets के लिए UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली। सब्सिडयरी को Mefenamic Acid Film-Coated Tablets के लिए UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली।

NOVEMBER 17, 202511:31 AM IST

Stock Market Live Update: शिल्पा मेडिकेयर ने भारत में पहली बार NODUCATM लॉन्च किया

शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड को NODUCATM (नॉर उर्सोडिऑक्सीकोलिक एसिड (NorUDCA)) के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह भारत या दुनिया में पहली बार अपनी श्रेणी की पहली दवा है। इसे अगस्त 2025 में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO), भारत द्वारा ऐतिहासिक स्वीकृति मिली है।

यह दवा मेटाबॉलिक डिसफंक्शन-एसोसिएटेड फैटी लिवर डिजीज (MAFLD) से पीड़ित मरीजों के लिए उपचार की एक नई श्रृंखला पेश करती है, जिसे पहले नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) कहा जाता था।

NOVEMBER 17, 202510:59 AM IST

Stock Market Live Update:Q2 नतीजों के बाद Narayana Hrudayalaya के शेयरों में 10% का उछाल

नारायणा हेल्थ नेटवर्क का स्वामित्व और संचालन करने वाली कंपनी नारायणा हृदयालय के शेयर सोमवार 17 नवंबर को 10% तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही) के लिए शानदार प्रदर्शन किया।इस स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने सभी प्रमुख वित्तीय मानकों पर साल-दर-साल और क्रमिक आधार पर मज़बूत वृद्धि दर्ज की।

पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,366.68 करोड़ की तुलना में राजस्व 20.3% बढ़कर ₹1,643.79 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के ₹1,507.27 करोड़ की तुलना में यह क्रमिक आधार पर 9.1% बढ़ा।

NOVEMBER 17, 202510:46 AM IST

Stock Market Live Update: Ola Electric Mobility ने भारत सेल से चलने वाले वाहनों की टेस्ट राइड शुरू की

कंपनी ने भारत भर में अपने प्रमुख स्टोर्स पर अपने 4680 भारत सेल से चलने वाले वाहनों की टेस्ट राइड शुरू कर दी है। S1 Pro+ (5.2 kWh) कंपनी का पहला उत्पाद है जो स्वदेश निर्मित 4680 भारत सेल बैटरी पैक से संचालित है।ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भाव 0.23 रुपये या 0.54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42.50 रुपये पर था। इसने 42.88 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 42.27 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।

NOVEMBER 17, 202510:36 AM IST

Stock Market Live Update एनरिच मनी के सीईओ, पोनमुडी आर की राय

एनरिच मनी के सीईओ, पोनमुडी आर का कहना है कि निफ्टी एक स्टेबल अपवर्ड स्ट्रक्चर बनाए हुए है। इसके लिए 25,950-26,000 का जोन तत्काल सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है। इस बैंड के ऊपर की तेजी इसके लिए 26,100 और 26,200 के रेजिस्टेंस टारगेट का रास्ता खोल सकती है जो हालिया कंसोलीडेशन फेज की ऊपरी सीमा है। नीचे की ओर, 25,900 से नीचे की गिरावट 25,822-25,750 की ओर एक मामूली इंट्राडे पुलबैक की वजह बन सकती है। हालांकि,सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। तकनीकी रूप से, निफ्टी मिड बोलिंगर बैंड (20-एसएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन 26,090 के पास ऊपरी बैंड पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। आज के सत्र में इस लेवल पर नज़र रखना जरूरी है।

NOVEMBER 17, 202510:29 AM IST

Stock Market Live Update: यूएसएफडीए ने ल्यूपिन की इकाई का निरीक्षण पूरा किया, कोई भी निरीक्षण नहीं मिला

संयुक्त राज्य अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कंपनी के नागपुर स्थित यूनिट-1 ओरल सॉलिड डोज़ निर्माण संयंत्र का उत्पाद-विशिष्ट पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण पूरा कर लिया है।यह निरीक्षण 10 से 14 नवंबर तक किया गया और 483 निरीक्षणों के बिना ही समाप्त हुआ।ल्यूपिन का शेयर 12.40 रुपये या 0.60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,067.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

NOVEMBER 17, 202510:26 AM IST

Stock Market Live Update: कर्नाटक बैंक ने नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति की

बैंक ने राघवेंद्र एस. भट को 16 नवंबर से एक वर्ष की अवधि के लिए नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। कर्नाटक बैंक का शेयर 4.50 रुपये या 2.58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 178.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

NOVEMBER 17, 202510:24 AM IST

Stock Market Live Update: नए शिखर पर बैंक निफ्टी

बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में रौनक देखने को मिला। निफ्टी 60 प्वाइंट की बढ़त के साथ 25950 के पार निकला है। बैंक निफ्टी ने साढ़े तीन सौ प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ फिर नया LIFE TIME HIGH बनाया। मिडकैप भी नए शिखर पर पहुंचा। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही।

NOVEMBER 17, 202510:21 AM IST

Stock Market Live Update: US के साथ 1 साल के लिए LPG इंपोर्ट करार किया

ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि US के साथ 1 साल के लिए LPG इंपोर्ट करार किया है। PSUs आयल कंपनियों ने इंपोर्ट के लिए करार किया है। US Gulf Coast से 2.2 mtpa LPG इंपोर्ट का करार किया। साल 2026 के लिए US के साथ LPG इंपोर्ट का करार किया।

NOVEMBER 17, 20259:50 AM IST

Stock Market Live Update:आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की शाखा को एनएचएआई से एलओए मिला

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स द्वारा प्रायोजित निजी इनविट (INVIT) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से टीओटी-17 बंडल के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है। यह बंडल एनएच-27 पर लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर कॉरिडोर के 366 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में एनएच-731 पर लखनऊ-वाराणसी कॉरिडोर के एक हिस्से को कवर करेगा। यह 20 वर्षों की राजस्व-संबंधित रियायत अवधि के लिए है।

NOVEMBER 17, 20259:41 AM IST

Stock Market Live Update: टाटा मोटर्स PV का शेयर 5% टूटा

दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजों से टाटा मोटर्स PV का शेयर 5 परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर्स बना। कंपनी के कंसोलिडेडेट और स्टैंडअलोन दोनों में घाटा हुआ। उधर नतीजों के बाद सीमेंस में 2 परसेंट से ज्यादा की मजबूती आई।

NOVEMBER 17, 20259:39 AM IST

Stock Market Live Update: फेड के और संकेतों के लिए अमेरिकी आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित होने से सोना स्थिर बना हुआ

सोमवार को सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी आई क्योंकि निवेशक इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे, जो फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों के रुख पर और प्रकाश डाल सकते हैं। सोना हाजिर 0.1% बढ़कर 4,083.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 4,085.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

NOVEMBER 17, 20259:36 AM IST

Stock Market Live Update: वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने एपीईडीबी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सौर सेल और मॉड्यूल निर्माता कंपनी वेबसोल रिन्यूएबल्स ने अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से आंध्र प्रदेश में 4 गीगावाट की एकीकृत सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण सुविधा के विकास के लिए आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड (एपीईडीबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

NOVEMBER 17, 20259:20 AM IST

Stock Market Live Update:SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की राय

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने बताया कि बैंक निफ्टी को 57,900–57,800 के बीच सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन अगर इंडेक्स 57,800 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट 57,400 तक बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर बैंक निफ्टी 58,600 के ऊपर ब्रेकआउट देता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 59,000 के स्तर तक जा सकता है।

NOVEMBER 17, 20259:20 AM IST

Stock Market Live Update:HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है, लेकिन 14 नवंबर को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी को 25,750-25,700 के बीच मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। अगर इंडेक्स 26,000 के ऊपर मजबूती से टिकता है, तो आने वाले हफ्ते में यह 26,300 के स्तर तक जा सकता है।

NOVEMBER 17, 20259:19 AM IST

Stock Market Live Update:मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद 17 नवंबर को बाजार बढ़त के साथ साथ खुले

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद, 17 नवंबर को भारतीय सूचकांक बढ़त के साथ खुले और निफ्टी 25950 के आसपास रहा। सेंसेक्स 39.35 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 84,602.13 पर और निफ्टी 0.50 अंक या 0.00 प्रतिशत गिरकर 25,909.55 पर पहुंचा। लगभग 1632 शेयरों में तेजी, 1043 शेयरों में गिरावट और 207 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, मैक्स हेल्थकेयर प्रमुख लाभ में रहे, जबकि सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील, टीसीएस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में गिरावट दर्ज की गई।

NOVEMBER 17, 20259:11 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा बढ़त

भारतीय सूचकांक शुरुआती सत्र में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 116.97 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 84,679.75 पर और निफ्टी 49.30 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 25,959.35 पर नजर आया।

NOVEMBER 17, 20258:54 AM IST

Stock Market Live Update:फर्स्टक्राई का दूसरी तिमाही का शुद्ध घाटा घटकर 50.5 करोड़ रुपये रह गया, राजस्व में 10% की वृद्धि

फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस ने नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) की सितंबर तिमाही के लिए 50.5 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 66.5 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से लगभग 20 प्रतिशत कम है।

NOVEMBER 17, 20258:43 AM IST

Stock Market Live Update :First Water Fundने रेन इंडस्ट्रीज में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी

फ़र्स्ट वाटर कैपिटल एडवाइजर्स के स्वामित्व वाले फ़र्स्ट वाटर फंड ने कैल्सिन्ड पेट्रोलियम कोक, कोल टार पिच और अन्य विशिष्ट रसायन उत्पादक कंपनी में 120 रुपये प्रति शेयर की दर से 31.2 करोड़ रुपये में 26 लाख अतिरिक्त शेयर (0.77% हिस्सेदारी) खरीदे। हरेश टीकमदास कासवानी और के2 फ़ैमिली प्राइवेट ट्रस्ट इस ब्लॉक डील में विक्रेता थे, जिन्होंने रेन इंडस्ट्रीज में क्रमशः 12 लाख शेयर 14.4 करोड़ रुपये में और 14 लाख शेयर 16.8 करोड़ रुपये में बेचे।

NOVEMBER 17, 20258:42 AM IST

Stock Market Live Update:प्रमोटर ने सैजिलिटी में 16.4% हिस्सेदारी बेची

नीदरलैंड स्थित प्रमोटर सैजिलिटी बी.वी. ने सैजिलिटी में 76.9 करोड़ इक्विटी शेयर (चुकता इक्विटी के 16.4% के बराबर) 47.6 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे, जिसका मूल्य 3,660.44 करोड़ रुपये था। सितंबर 2025 तक, प्रमोटर के पास सैजिलिटी में 67.38% हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर लगभग 51% रह गई है।

हालांकि, वैश्विक और घरेलू संस्थागत निवेशक, प्रमोटर द्वारा सैजिलिटी में समान मूल्य पर बेची गई हिस्सेदारी के कुछ हिस्से के खरीदार थे। पोर्टफोलियो प्रबंधन कंपनी यूनिफी कैपिटल और उसका यूनिफी ब्लेंड फंड 2 इनमें सबसे बड़े खरीदार थे, जिन्होंने समान मूल्य पर 22.05 करोड़ शेयर (4.71% हिस्सेदारी) खरीदे, जिनका मूल्य 1,049.65 करोड़ रुपये था।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने सैजिलिटी के 3.13 करोड़ शेयर 149.39 करोड़ रुपये में खरीदे, जबकि सोसाइटी जेनरल ने 8.48 करोड़ शेयर 403.75 करोड़ रुपये में खरीदे।

इसके अलावा गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की ओर से नॉर्गेस बैंक ने 176.59 करोड़ रुपये के 3.71 करोड़ शेयर खरीदे, और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने 131.47 करोड़ रुपये में 2.76 करोड़ शेयर खरीदे।

NOVEMBER 17, 20258:26 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 25,950-26,050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,100-26,150 पर है। पहला सपोर्ट 25,850-25,900 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 पर है। खरीदारी का बढ़िया जोन 25,800-25,900 पर है इसके लिए SL 25,800 पर लगाए। 26,050-26,100 फेल होने पर ही बेचें, SL 26,150 पर लगाए।

NOVEMBER 17, 20258:26 AM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी ऑल-टाइम हाई से ऊपर समय बिताने को तैयार है। अब 59,000, 59,500 और 60,000 के बड़े लक्ष्य है। FIIs बिकवाली के बावजूद बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। अब 58,000 पर बैंक निफ्टी का मजबूत बेस है। किसी भी गिरावट में पोजीशन जोड़ें । लॉन्ग पोजिशन पर 58,000 का SL रखें। अभी के लिए बैंक निफ्टी को शॉर्ट नहीं करें।

NOVEMBER 17, 20258:22 AM IST

Stock Market Live Update: गैलार्ड स्टील का आईपीओ 19 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर आएगा

इंदौर स्थित इंजीनियरिंग कंपनी गैलार्ड स्टील अपने कारोबार के विस्तार के लिए धन जुटाने हेतु अगले सप्ताह 19 नवंबर को अपना पहला सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दलाल स्ट्रीट पर लाने के लिए तैयार है। यह निर्गम 21 नवंबर तक खुला रहेगा।

इस सार्वजनिक निर्गम का मूल्य दायरा 142-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के शेयरों का आवंटन 24 नवंबर तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जबकि गैलार्ड स्टील के शेयर 26 नवंबर से बीएसई एसएमई पर कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।

NOVEMBER 17, 20258:21 AM IST

Stock Market Live Update: डिश टीवी ने लिस्टिंग नियमों के उल्लंघन के लिए सेबी के साथ मामला निपटाया, 11.72 लाख रुपये का भुगतान किया

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ कथित लिस्टिंग नियमों के उल्लंघन के मामले में 11.72 लाख रुपये का भुगतान करके मामला निपटा लिया है। इस मामले में उसने न तो अपराध स्वीकार किया और न ही इनकार किया।

यह कार्यवाही सेबी के इस निष्कर्ष के बाद शुरू हुई कि कंपनी ने 25 जून से 19 सितंबर, 2022 के बीच जवाहर लाल गोयल को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में जारी रखने के लिए शेयरधारकों की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने में विफल रही, जबकि शेयरधारकों ने प्रबंध निदेशक के रूप में उनकी पुनर्नियुक्ति को अस्वीकार कर दिया था, जो एलओडीआर मानदंडों के नियम 7(1सी) का उल्लंघन है।

NOVEMBER 17, 20258:18 AM IST

Stock Market Live Update:मुंबई में CNG सप्लाई का संकट

मुंबई में गैस पाइपलाइन को नुकसान होने से CNG की सप्लाई बाधित हुई। ऑटो–टैक्सी पर असर पड़ा। MGL का बयान पाइपलाइन ठीक करने की कोशिश की। मुंबई, थाने और नवी मुंबई के CNG स्टेशन रह सकते हैं ।

NOVEMBER 17, 20258:17 AM IST

Stock Market Live Update:सीमेंस के Q4 मुनाफे में 41.6% की कमी

चौथी तिमाही में सीमेंस के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। मुनाफे में 42 परसेंट की कमी आई। मार्जिन पर भी हल्का दबाव दिखा,लेकिन में रेवेन्यू में 16 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिला।

NOVEMBER 17, 20258:15 AM IST

Stock Market Live Update:मैक्स हेल्थकेयर ने Q2 मुनाफा 74.3% बढ़ा

दूसरी तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर ने अच्छे नतीजे पेश किए । मुनाफे में 74 परसेंट तो आय में 25 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिला। मार्जिन का आंकड़ा फ्लैट रहा। उधर ग्लेनमार्क फार्मा के प्रॉफिट में 72 परसेट की बढ़ोतरी की । रेवेन्यू में भी 78 परसेंट का उछाल आया। दोगुने से ज्यादा मार्जिन हुआ।

NOVEMBER 17, 20258:13 AM IST

Stock Market Live Update: अमेरिकी बकाया डेटा जारी होने पर निवेशकों की नज़र, डॉलर स्थिर

सरकारी शटडाउन की समाप्ति के बाद कई अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने की उम्मीद में निवेशकों की तैयारी के बीच सोमवार को डॉलर में थोड़ी मजबूती आई। उन्हें उम्मीद थी कि इससे दिसंबर में फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के अनुमान में स्पष्टता आएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 200 से ज़्यादा खाद्य उत्पादों पर टैरिफ में बदलाव के फैसले पर बाज़ार की प्रतिक्रिया धीमी रही। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि जीवन-यापन की लागत से जुड़े मुद्दों के कारण यह कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

दूसरी ओर, शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारी उतार-चढ़ाव के बाद स्टर्लिंग पर दबाव बना रहा क्योंकि ब्रिटिश सरकार के 26 नवंबर के बहुप्रतीक्षित बजट को लेकर अटकलें तेज़ थीं।

सुरक्षित निवेश के तौर पर इस्तेमाल होने वाला स्विस फ़्रैंक एक महीने के उच्चतम स्तर के आसपास रहा और अंत में 0.7941 प्रति डॉलर पर रहा। हाल ही में शेयर बाज़ारों में भारी बिकवाली से पैदा हुई घबराहट से इसे समर्थन मिला।

इस सप्ताह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सेहत के बारे में सुराग पाने के लिए विभिन्न अमेरिकी आंकड़ों के जारी होने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिस पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है, सितंबर की गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट गुरुवार को जारी होने वाली है।

इन आंकड़ों के जारी होने से पहले सोमवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में मुद्रा की चाल धीमी रही, यूरो 0.11% गिरकर $1.1607 पर आ गया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई डॉलर ने पिछले सप्ताह की अपनी बढ़त को कुछ हद तक उलट दिया और 0.15% गिरकर $0.6527 पर आ गया। न्यूज़ीलैंड डॉलर भी इसी तरह 0.12% गिरकर $0.5673 पर आ गया, जबकि अमेरिकी डॉलर सूचकांक थोड़ा बढ़कर 99.37 पर पहुंच गया।

NOVEMBER 17, 20258:13 AM IST

Stock Market Live Update: LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी के लिए तुरंत रेजिस्टेंस 26,000 के स्तर पर है। अगर यह स्तर decisively पार होता है, तो 26,200–26,350 तक की रैली संभव है। वहीं, नीचे की तरफ 25,800 पर सपोर्ट है, जिसके नीचे मौजूदा तेजी कमजोर पड़ सकती है।

NOVEMBER 17, 20258:11 AM IST

Stock Market Live Update:सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन की राय

सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन का कहना है कि निफ्टी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर बार-बार रुक रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्तर के ऊपर ब्रेकआउट आगे की तेजी के लिए बेहद जरूरी है।उनके मुताबिक, अब सपोर्ट थोड़ा ऊपर खिसककर 25,700 पर आ गया है, जो 21-दिन के मूविंग एवरेज के पास है। उन्होंने जोड़ा कि कुल मिलाकर ट्रेंड अभी भी बुलिश है और किसी भी गिरावट को खरीदारी का मौका माना जा सकता है।

NOVEMBER 17, 20258:09 AM IST

Stock Market Live Update: टाटा मोटर्स के कमजोर नतीजे

दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के कमजोर नतीजे पेश किए। कंपनी को कंसोलिडेडेट औऱ स्टैंडअलोन दोनों में घाटा हुआ। JLR पर साइबर अटैक का 2000 करोड़ रुपये का असर हुआ। अगली तिमाही में IMPACT और बढ़ने की आशंका है। हालांकि दूसरी छमाही में टाटा मोटर्स पैसेंजर ने डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया।

NOVEMBER 17, 20257:57 AM IST

Stock Market Live Update:प्रमुख रूसी निर्यात केंद्र में गतिविधि फिर से शुरू होने के बाद तेल की कीमतों में गिरावट

सोमवार को एशियाई कारोबार की शुरुआत में तेल की कीमतों में गिरावट आई, जिससे पिछले सप्ताह की बढ़त फीकी पड़ गई। यूक्रेनी हमले से प्रभावित काला सागर बंदरगाह पर दो दिनों के निलंबन के बाद, प्रमुख रूसी निर्यात केंद्र नोवोरोस्सिय्स्क में लदान फिर से शुरू हो गया।

ब्रेंट क्रूड वायदा 58 सेंट या 0.9% गिरकर 63.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड वायदा शुक्रवार के बंद भाव से 59 सेंट या 1.0% गिरकर 59.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

नोवोरोस्सिय्स्क और पड़ोसी कैस्पियन पाइपलाइन कंसोर्टियम टर्मिनल पर निर्यात निलंबित होने के बाद, दोनों बेंचमार्क शुक्रवार को 2% से अधिक बढ़कर सप्ताह के अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इससे वैश्विक आपूर्ति का 2% प्रभावित हुआ।