Bharat Forge Share Price: कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। भारत फोर्ज का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,946.86 करोड़ रुपये रहा। UBS का कहना है कि भारत फोर्ज का मैनेजमेंट भारतीय कारोबार में ग्रोथ को प्राथमिकता दे रहा है