India Vs South Africa Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में चोट के कारण रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह जानकारी दी। गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को साइमन हार्मर की गेंद पर ‘स्लॉग स्वीप’ करने की कोशिश में गर्दन में ऐंठन आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
