IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 16 नवंबर, रविवार को भारत के खिलाफ टीम को शानदार जीत दिलाई। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया। 124 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर सिमट गई। कोलकाता में मिली इस जीत के साथ टेम्बा बावुमा 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए।
