IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को लेकर टीम ज्यादा परेशान नहीं है। ये पिच रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे भारतीय स्पिनरों के लिए फायदेमंद मानी जा रही थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने आठ महत्वपूर्ण विकेट लेकर पूरे मुकाबले का रुख मोड़ दिया।
पिछले छह टेस्ट मैचों में भारत को घर में चौथी हार मिली है। इसमें 2024 में न्यूजीलैंड से टर्निंग पिचों पर 0-3 की हार भी शामिल है। लगातार ऐसी हार ने यह सवाल फिर खड़ा कर दिया है कि क्या भारतीय बल्लेबाज़ अब स्पिन वाली पिचों पर पहले जितना अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं या नहीं।
हमें मैच जीतना चाहिए था-ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, "ऐसे मुकाबले के बाद जरूरत से ज्यादा सोचने का फायदा नहीं होता। हमें लक्ष्य का पीछा कर लेना चाहिए था, लेकिन लगातार बढ़ते दबाव की वजह से हम फायदा नहीं उठा पाए। पिच भी गेंदबाजों को काफी मदद दे रही थी।" पंत ने आगे कहा, "ऐसी पिचों पर 120 रन भी बनाना चुनौती भरा हो सकता है। इसके बावजूद हमें दबाव को झेलकर मौके का फायदा उठाना चाहिए था। सुधार पर अभी बात नहीं हुई है, लेकिन हम जरूर मजबूती से वापसी करेंगे।” शुभमन गिल के चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने पहले मैच में कप्तानी की है। शुभमन गिल को चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साउथ अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन
उप-कप्तान पंत ने माना कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश की आठवें विकेट के लिए बनी 44 रन की साझेदारी मैच का असली टर्निंग पॉइंट थी। पंत ने कहा, “टेम्बा और बॉश ने सुबह बेहतरीन पार्टनरशिप की थी। उनकी यह पार्टनरशिप हमारे लिए काफी नुकसानदेह साबित हुई।” पहले टेस्ट के तीसरे दिन 124 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 93 रन पर ही ऑलआउट हो गई।