Tata Motors PV Q2 Results: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने 14 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर ₹76,170 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,446 करोड़ था।

Tata Motors PV Q2 Results: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने 14 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर ₹76,170 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,446 करोड़ था।
यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से कंपनी के कमर्शियल व्हीकल यूनिट के डिमर्जर (विभाजन) से जुड़े एक बार के लाभ (one-time gain) की वजह से हुई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14% घटकर ₹72,349 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹83,656 करोड़ थी।
टाटा मोटर्स लिमिटेड के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस की इकाई Jaguar Land Rover (JLR) ने सितंबर तिमाही के नतीजों में बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने EBIT मार्जिन आउटलुक को घटाकर 0% से 2% कर दिया है, जो पहले 5% से 7% था। यह बदलाव कंपनी की कमजोर तिमाही परफॉर्मेंस को दिखाता है।
फ्री कैश आउटफ्लो बढ़ेगा, निवेश रहेगा ऊंचा
JLR ने अनुमान लगाया है कि उसका फ्री कैश आउटफ्लो इस साल बढ़कर £2.2 बिलियन से £2.5 बिलियन के बीच रहेगा। पहले यह लगभग शून्य के करीब था। कंपनी ने यह भी बताया कि अगले पांच वर्षों (FY24 से शुरू) के दौरान उसका कुल निवेश खर्च (Capex) करीब £18 बिलियन रहेगा।
सितंबर तिमाही में बढ़ा घाटा, घटी आय
सितंबर 2025 तिमाही में JLR को टैक्स और एक्सेप्शनल आइटम्स से पहले £485 मिलियन का घाटा हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू 24.3% घटकर £24.9 बिलियन पर आ गया। EBITDA मार्जिन -1.6% और EBIT मार्जिन -8.6% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 1,370 बेसिस पॉइंट की गिरावट है।
टाटा मोटर्स PV बिजनेस को भी झटका
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल (PV) बिजनेस पर JLR की गिरावट का सीधा असर दिखा। अगर एक बार के गेन को हटाया जाए, तो कंपनी का एडजस्टेड घाटा ₹6,370 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे ₹3,056 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
कंपनी का EBITDA इस तिमाही में ₹1,404 करोड़ का घाटा रहा, जबकि पिछले साल यह ₹9,914 करोड़ का लाभ था। यह पहला मौका है जब टाटा मोटर्स का PV बिजनेस एक अलग (Standalone) इकाई के रूप में नतीजे पेश कर रहा है। टाटा मोटर्स के कुल कारोबार में JLR का योगदान दो-तिहाई से अधिक है।
साइबर अटैक से प्रदर्शन पर असर
टाटा मोटर्स PV ने कहा कि JLR पर हाल ही में हुए साइबर अटैक ने कंपनी के संचालन और परफॉर्मेंस को काफी प्रभावित किया है। कंपनी के मुताबिक, इस घटना की वजह से उत्पादन और सप्लाई चेन दोनों पर असर पड़ा।
भारत में कंपनी का प्रदर्शन
भारत में स्टैंडअलोन आधार पर टाटा मोटर्स PV को ₹237 करोड़ का एडजस्टेड घाटा हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹15 करोड़ का मुनाफा कमाया था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹12,751 करोड़ रहा। यह पिछले साल ₹12,023 करोड़ था।
लेकिन EBITDA ₹717 करोड़ से घटकर ₹303 करोड़ रह गया। EBITDA मार्जिन भी 6% से घटकर 2.4% पर आ गया।
शेयर प्राइस में गिरावट
नतीजों की घोषणा से पहले शुक्रवार को टाटा मोटर्स PV का शेयर 1.27% गिरकर ₹392.90 पर बंद हुआ। यह उसके डिस्कवरी प्राइस ₹400 प्रति शेयर से नीचे है। कंपनी का मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।