Stock in Focus: ड्रोन कंपनी को सरकार से मिला ₹100 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: ड्रोन निर्माता को भारतीय सेना से ₹100 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। कंपनी को ZOLT और SWITCH V2 ड्रोन बनाने का काम मिला है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 41% बढ़ा है। शेयरों पर नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:09 PM
Story continues below Advertisement
ideaForge Technology के शेयर शुक्रवार, 14 नवंबर को 0.87% बढ़कर ₹466 पर बंद हुए।

Stock in Focus: ड्रोन निर्माता कंपनी ideaForge Technology Ltd को भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय से कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। इन सभी ऑर्डर्स की कुल वैल्यू ₹100 करोड़ से अधिक है। यह डील भारत में तेजी से बढ़ रहे UAV (Unmanned Aerial Vehicle) सेक्टर के लिए बड़ा कदम मानी जा रही है।

सेना ने दिया ₹75 करोड़ का ZOLT ड्रोन ऑर्डर

ideaForge Technology को लगभग ₹75 करोड़ का ऑर्डर भारतीय सेना से मिला है। यह ऑर्डर कंपनी के नए लॉन्च किए गए ZOLT Tactical UAV के लिए है। इसे Capital Emergency Procurement प्रक्रिया के तहत दिया गया है। ideaForge को इस प्रोजेक्ट की डिलीवरी अगले 12 महीनों के भीतर करनी होगी।


ZOLT को इस साल Aero India 2025 में पेश किया गया था। यह कंपनी का अगली पीढ़ी का टैक्टिकल ड्रोन प्लेटफॉर्म है। इसे लंबी दूरी की इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसेंस (ISR) ऑपरेशंस और प्रिसिजन पेलोड डिलीवरी के लिए डिजाइन किया गया है।

SWITCH V2 UAV का ₹30 करोड़ का नया सौदा

ideaForge Technology को इसके अलावा लगभग ₹30 करोड़ का एक और ऑर्डर मिला है, जो उसके हाई-परफॉर्मेंस SWITCH V2 UAV के लिए है। यह ड्रोन पहले से ही भारतीय सेना में शामिल है और कई ISR मिशनों में बैटल-टेस्टेड साबित हुआ है।

SWITCH V2 की डिलीवरी 6 महीनों के भीतर पूरी की जाएगी। यह ड्रोन पहले भी Aero India 2025 में प्रदर्शित किया गया था। इन दोनों ऑर्डर्स- ZOLT और SWITCH V2 के साथ ideaForge अब भारत के सबसे प्रमुख UAV निर्माताओं में से एक बन गई है।

ideaForge के CEO का बयान

ideaForge Technology के CEO और को-फाउंडर अंकित मेहता ने कहा, 'हम भारत के लिए सुरक्षित, AI-आधारित और मिशन-रेडी सिस्टम बना रहे हैं, जो हर तरह की परिस्थितियों में काम कर सकें। ये ऑर्डर्स हमारे उस विजन को मजबूत करते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हम हर नए प्लेटफॉर्म में परफॉर्मेंस, भरोसेमंद तकनीक और ऑटोनॉमी को प्राथमिकता देते हैं। ZOLT का विकास हमारे तकनीकी दूरदृष्टि, गहरी इनोवेशन और स्वदेशीकरण के प्रति प्रतिबद्धता का नतीजा है।'

ideaForge के शेयरों का हाल

ideaForge Technology के शेयर शुक्रवार, 14 नवंबर को 0.87% बढ़कर ₹466 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 14.04% नीचे आया है। वहीं, 1साल में इसने 19.44% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 25.36% टूट चुका है।

ideaForge Technology ने हाल ही में घोषित सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों में 41% की बढ़ोतरी के साथ ₹20 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

Stock in Focus: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को मिला ₹696 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।