Get App

चीन से आने वाले खराब PVC रेजिन से बढ़ रहा भारत में स्वास्थ्य का खतरा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

चीन से इंपोर्ट हो रहे घटिया गुणवत्ता वाले PVC रेजिन में कैंसरकारी रसायन RVCM की मात्रा वैश्विक मानकों से पांच गुना अधिक पाई गई है। एक नई रिपोर्ट से चेतावनी दी गई है कि इससे भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 6:36 PM
चीन से आने वाले खराब PVC रेजिन से बढ़ रहा भारत में स्वास्थ्य का खतरा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सेंटर फॉर डोमेस्टिक इकोनॉमी पॉलिसी रिसर्च (C-DEP.in) द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट में चीन से इम्पोर्ट PVC रेजिन की खराब गुणवत्ता के कारण भारतीय जनता के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे की चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, PVC रेजिन में पाए जाने वाले कार्सिनोजेनिक यौगिक Residual Vinyl Chloride Monomer (RVCM) की मात्रा वैश्विक सुरक्षा मानकों से पांच गुना अधिक है, जो कैंसर उत्पन्न करने वाला पदार्थ माना जाता है।

PVC रेजिन भारत की अर्थव्यवस्था में करीब 30% का योगदान देता है और पानी, स्वच्छता, सिंचाई, हेल्थकेयर, निर्माण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में इसका व्यापक उपयोग है। परंतु घटिया गुणवत्ता वाला रेजिन देश में बहुसंख्यक हो चुका है, जिससे न केवल उपभोक्ता सुरक्षा खतरे में है, बल्कि देश की स्वदेशी उद्योगों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है।

सरकार द्वारा अगस्त 2024 में PVC रेजिन पर क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) जारी किया गया था, लेकिन इसे तीन बार टाल दिया गया। अब इस आदेश का क्रियान्वयन दिसंबर 2025 से किया जाना है, ताकि घटिया गुणवत्ता वाले सामग्रियों के आयात पर कड़ा नियंत्रण किया जा सके और बाजार में भरोसेमंद उत्पाद उपलब्ध हो सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें