सेंटर फॉर डोमेस्टिक इकोनॉमी पॉलिसी रिसर्च (C-DEP.in) द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट में चीन से इम्पोर्ट PVC रेजिन की खराब गुणवत्ता के कारण भारतीय जनता के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे की चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, PVC रेजिन में पाए जाने वाले कार्सिनोजेनिक यौगिक Residual Vinyl Chloride Monomer (RVCM) की मात्रा वैश्विक सुरक्षा मानकों से पांच गुना अधिक है, जो कैंसर उत्पन्न करने वाला पदार्थ माना जाता है।
