आधार नंबर अब विभिन्न वित्तीय सेवाओं में लिंक जरूर है, लेकिन इसे सुरक्षित रखने के लिए वर्चुअल आईडी (VID) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। VID अस्थायी और पुनः उत्पन्न होने वाला 16 अंकीय कोड है, जिसे UIDAI की वेबसाइट या आधार ऐप के जरिए जनरेट किया जाता है। इससे बैंक या वित्तीय संस्थान आपकी असली आधार संख्या को देखे बिना प्रमाणीकरण कर सकते हैं, जो डेटा लीक और पहचान की चोरी से बचाता है।
