Get App

Bihar Result 2025: बिहार रिजल्ट से पहले पटना में हाई अलर्ट! मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्कूल बंद

Bihar Election Result 2025: चुनाव आयोग ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से पटना पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और एसडीपीओ को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था पर पूरा फोकस करें। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं_की जाएगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:38 PM
Bihar Result 2025: बिहार रिजल्ट से पहले पटना में हाई अलर्ट! मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्कूल बंद
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 14 नवंबर को आएंगे (फाइल फोटो)

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की शुक्रवार (14 नवंबर) को होने वाली गणना के लिए राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मतगणना को लेकर पटना पुलिस हाई अलर्ट पर है। पूरे बिहार में 16 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखना सबसे पहली प्राथमिकता होगी। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्र से 100 मीटर के अंदर किसी भी राजनीतिक दल, उम्मीदवारों का समूह, अन्य व्यक्ति और 4 या 4 से अधिक लोगों का मजमा लगाना बैन है। एएन कॉलेज मतगणना केंद्र परिसर और उसके बाहर 141 मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से पटना पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और एसडीपीओ को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था पर पूरा फोकस करेंउन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में, उनके साथ तैनात 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंटों की मौजूदगी में कराई जाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें