Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की शुक्रवार (14 नवंबर) को होने वाली गणना के लिए राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मतगणना को लेकर पटना पुलिस हाई अलर्ट पर है। पूरे बिहार में 16 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
